— साइबर एक्सप्रेस साइबर सिक्योरिटी एक्सीलेंस और बैंक अवार्ड फॉर बिजनेस एक्सीलेंस जैसे मिले अवार्ड और 7 हजार करोड से ज्यादा के आर्डर
भेल भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल के लिए बीता साल 2024 उपलब्धियों से भरपूर रहा। उसे न सिर्फ कई अवार्ड मिले बल्कि 7 हजार करोड से ज्यादा के आर्डर भी हासिल किए। भेल ने लगातार दूसरे वर्ष बैंक अवार्ड फॉर बिजनेस एक्सीलेंस—2024 जीता तो वहीं साइबर एक्सप्रेस साइबर सिक्योरिटी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। भेल को सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए दो आर्डर मिले जिनकी कीमत 7000 करोड से ज्यादा है। इसके अलावा भेल ने हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी में पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया के प्रोजेक्ट एसपीवी कंपनी की ओर से प्रतिस्पर्धा बोली में गुजरात—नागपुर के बीच लिंक स्थापना के लिए भी एक अहम आर्डर हासिल किया है।
इसी तरह भेल ने हाइड्रोजन उत्पादन के लिए 50 किलोवाट एल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर प्रणाली के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के साथ एक प्रौद्योगिकी हस्तांरण समझौता किया है। बीएआरसी द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित यह तकनीक पूरी तरह से सिदृध है और इसमें स्थानीय सामग्री की प्रचूरता है। भेल ने अनुसंधान एवं विकास प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार और डिजिटलीकरण की श्रेणियों में तीन प्रतिष्ठित स्कोप पुरस्कार जीते हैं। इसी तरह टीआरएम विभाग द्वारा निर्मित काम्पैक्ट एवं एनर्जी एफीशिएंट 110 एमवीएआर, 765 केवी रिएक्टर खावडा सब स्टेशन में स्थापित करने के लिए पावर ग्रिड को सुपुर्द किया गया। खूलकूद प्रतियोगिताओं में भी भेल ने कई मुकाबले जीते।