6.7 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeभेल न्यूज़गोविंदपुरा विधानसभा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे-श्रीमती गौर

गोविंदपुरा विधानसभा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे-श्रीमती गौर

Published on

भोपाल

गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे। क्षेत्र में नागरिकों की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्य किये जायेंगे। विकास कार्यों के लिये राशि की कमी नहीं होगी। पिछड़ा व अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य किये जा रहे हैं। नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य किये जायेंगे।

श्रीमती गौर ने कहा कि वार्ड-53 में कृष्णा आर्केड मार्केट में जल-भराव की समस्या थी, इसके लिये क्षेत्र में 27 लाख रूपये लागत का नाली निर्माण कराया जा रहा है। नाली निर्माण होने से कृष्णा आर्केड क्षेत्र की जल-भराव की समस्या खत्म हो जायेगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड-62 में 55 लाख रूपये लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। कहा मिसरोद से भानपुर तक ब्रिज और एलीवेटेड कॉरिडोर का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि गोविंदपुरा क्षेत्र के नागरिकों ने उन्हें रिकार्ड एक लाख 6 हजार से अधिक मतों से चुनाव में जीत दिलाई इसके लिये वे क्षेत्र की आभारी हूँ और क्षेत्र के विकास के लिये मैं सदैव तत्पर हूँ।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करवाएं-महापौर
महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने नाली और सीसी रोड निर्माण के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे निर्माण कार्यों पर निगरानी करें। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखें। निर्माण एजेंसी से पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराये। उन्होंने नागरिकों से सोलर पैनल लगवाने की अपील भी की। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य जितेन्द्र शुक्ला, जोन अध्यक्ष श्रीमती शीला रामबाबू पाटीदार, पार्षद प्रताप बारे, पार्षद राजेश चौकसे, एमआईसी सदस्य श्रीमती छाया ठाकुर, पार्षद श्रीमती ममता विश्वकर्मा मौजूद रहे।

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

भेल भोपाल इकाई में सतर्कता जागरुकता सप्ताह, हुई कई प्रतियोगिताएं

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में गुरुवार को सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के अंतर्गत विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का...