16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeभोपालदेशद्रोही वाले बयान पर फंसे कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कोर्ट ने...

देशद्रोही वाले बयान पर फंसे कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कोर्ट ने बढ़ा दी सुनवाई की तारीख, जानें

Published on

शहडोल:

बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक भड़काऊ और असंवैधानिक बयान के विरुद्ध दायर आपराधिक परिवाद पर शहडोल न्यायालय ने नोटिस जारी किया था। अब शहडोल न्यायालय ने अगली सुनवाई की डेट 2 जून को दी है। शहडोल के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को 20 मई 2025 को सुबह 11 बजे न्यायालय में उपस्थित होकर परिवाद पर पक्ष रखने को कहा था, लेकिन न्यायिक मजिस्ट्रेट के अवकाश पर जाने के कारण 20 मई को प्रकरण की सुनवाई नहीं हो पाई। जिससे अगली सुनवाई की डेट 2 जून को दी गई है।

क्या था पूरा मामला
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 के संदर्भ में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सार्वजनिक रूप से प्रयागराज में कहा था कि महाकुंभ में हर व्यक्ति को आना चाहिए। जो नहीं आएगा वह पछताएगा और देशद्रोही कहलाएगा। इस बयान को लेकर शहडोल के एडवोकेट संदीप तिवारी द्वारा गहरी आपत्ति जताई गई थी।

अगली सुनवाई के बारे में एडवोकेट ने क्या कहा?
संदीप तिवारी ने 4 फरवरी 2025 को थाना सोहागपुर, जिला शहडोल में शिकायत की थी। पुलिस के कार्रवाई करने पर पुलिस अधीक्षक शहडोल को शिकायत भेजी गई थी लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। 3 मार्च 2025 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, शहडोल के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा संदीप तिवारी द्वारा लगाए गए परिवाद को स्वीकृत करते हुए धीरेंद्र शास्त्री को विधिवत नोटिस जारी कर 20 मई 2025 के प्रकरण में सुनवाई सुनिश्चित की थी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध परिवाद लगाने वाले अधिवक्ता संदीप तिवारी ने बताया है कि माननीय जज महोदय के अवकाश पर चले जाने के कारण प्रकरण की अगली तारीख 2 जून तय की गई है।

Latest articles

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

More like this

महारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच रहा है नुकसान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

केसी दुबे, भोपालमहारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच...

हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के साथ जाने की सुविधा

भोपाल।हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के...