भोपाल ।
भोपाल की टीटी नगर पुलिस ने बीजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा समेत तीन को गिरफ्तार किया है। तीनों पर कुशवाहा भवन पर फर्जी दस्तावेजों से कब्जा करने के आरोप थे। कार्रवाई बुधवार देर रात की गई है। गुरुवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 15 साल पहले कुशवाहा समाज को आवंटित भवन के फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे।
Read Also: सागर में नेशनल हाईवे 44 पर भीषण सड़क हादसा
ऑफिस और गर्ल्स हॉस्टल कर रहे थे संचालित इन्हीं के आधार पर वह भवन पर कब्जा रखकर ऑफिस और गर्ल्स हॉस्टल संचालित कर रहे थे। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल भानपुर के बेटे सीताराम कुशवाहा और मोहन कुशवाहा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों पर समाज की संपत्ति को निजी उपयोग में लेने का आरोप है। टीआई गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों को उनके घर से पकड़ा गया है।
