8.8 C
London
Sunday, December 21, 2025
Homeभोपालइसारों इसारों में बताने लगे हैं, सुना है वे मुस्कुराने लगे हैं...

इसारों इसारों में बताने लगे हैं, सुना है वे मुस्कुराने लगे हैं से बांधा समाप्रदेश का सबसे बड़ा पत्रिका, भोजपाल महोत्सव मेला, 13 दिन शेष,मेला में मुख्य अतिथि सांसद आलोक शर्मा रहे

Published on

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे पत्रिका, भोजपाल महोत्सव मेला में शनिवार को सूफी नाइट में देश की जानी-मानी गायिका डिंपल भूमि ने अपनी सुमधुर आवाज में प्रस्तुति दी। भूमि अपनी रूहानी आवाज और वर्सेटाइल गायकी के लिए पहचानी जाती हैं। उन्हें सूफी कलाम के साथ-साथ गजल, लोकगीत और भक्ति संगीत (भजन) में महारत हासिल है। वे एक गायिका के साथ-साथ संगीतकार और गीतकार भी हैं।

उन्होंने शिव स्तुति से भजन और गीतों की शुरुआत की। इसके बाद इसारों इसारों में बताने लगे हैं, सुना है वे मुस्कुराने लगे हैं, तुझ विन जीना वी क्या जीना, किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया, चांदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल, छाप तिलक तिलक मोहे दीना, ‘मोसे नैना मिलायके’ ‘सांसों की माला पे’ सोचता हूं कि वो कितने मासूम थे, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, जैसे प्रसिद्ध भजनों गीतों और कलामों की प्रस्तुति से समां बांध दिया।

शनिवार को एक लाख से ज्यादा लोग परिवार और दोस्तों के साथ मेला देखने पहुंचे। मेले में पत्रिका मुख्य मीडिया पार्टनर है। गुरुवार शाम 7.30 बजे मुख्य अतिथि सेवा भारती के राष्ट्रीय सचिव रामेंद्र सिंह, मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संजोयक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, महेंद्र नामदेव, अखिलेश नगर सहित मेला टीम ने गणेश वंदना और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेले में पत्रिका मुख्य मीडिया पार्टनर है।

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी स्वाति मिश्रा की प्रस्तुति आज
भजन गायिका स्वाति मिश्रा भारत की सबसे चर्चित और लोकप्रिय भक्ति गायिकाओं में से एक हैं। उन्हें विशेष रूप से उनके भजन “राम आएंगे” (मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे) के लिए राष्ट्रव्यापी प्रसिद्धि मिली है। स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा (सारण) जिले के माला गांव की रहने वाली हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षण लिया और संगीत में मास्टर डिग्री हासिल की है। स्वाति महज 7 साल की उम्र से संगीत सीख रही हैं। मशहूर टीवी रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं। स्वाति को असली पहचान उनके भजन “राम आएंगे” से मिली। यह भजन सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी प्रशंसा की और इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया। इसके बाद उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रस्तुति देने का निमंत्रण भी मिला। स्वाति मिश्रा ने राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, न जाने किस रूप में नारायण मिल जाएगा, राधे-राधे (बरसाने वाली राधे), राम सिया राम के साथ ही भोजपुरी देवी गीतों की प्रस्तुति दे चुकी हैं।

Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले

मेले में मिल रही विभिन्न वैरायटी
महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेले में हस्त निर्मित स्वदेशी मिट्टी के बर्तन और खिलौनों के साथ ही बनारस की साड़ी, सहारनपुर का वुडन, कश्मीर के ऊलन, भदोंही का कारपेट, राजस्थान की मेलामाइन क्रॉकरी, ग्वालियर की गजक की विभिन्न वैरायटी मिल रही है। 100 से ज्यादा खान-पान के स्टाल के साथ ही विभिन्न आयटमों की करीब 400 दुकानें हैं, जहां लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। लोगों को मेले में एह ही स्थान पर जरूरत की हर प्रकार की सामग्री उपलब्ध है।

मेला टीम के नायक, संभाल रहे व्यवस्था
मेला टीम के सदस्य मेले की पूरी व्यवस्था संभाल रहे हैं। इनमें विनय कुमार, मो. जाहिद खान, सुनील शाह, मधु भवनानी, केश कुमार, चंदन वर्मा, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, भूपेंद्र सिंह, मो. रेहान खान, दीपक बैरागी, देंवेंद्र चौकसे, सुनील वैष्णव, गौरव जैन, संदीप सहित मेला समिति से जुड़े अन्य लोग शामिल हैं।

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला, 13 दिन शेषअंगना पधारो महारानी, कालों की काल महाकाली से बांधा समा

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला में शुक्रवार...

भोपाल में मैरिज सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन मिलेंगे

भोपाल ।भोपाल में मैरिज सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन ही मिलेंगे। लोग घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन...