भोपाल।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रातः 10 बजे से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें नगर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल हुए। श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में यात्रा संपन्न होने के उपरांत कथा का प्रारम्भिक सत्र आयोजित किया गया। प्रथम दिवस की कथा में मनोज अवस्थी जी ने श्रीमद्भागवत के मूल सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भक्ति, ज्ञान एवं मानव जीवन में धर्म के महत्व को सरल शब्दों में समझाया।
Read Also: एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में
उनके प्रेरक वचनों से उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। आयोजकों के अनुसार आगामी दिनों में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा के माध्यम से समाज में आध्यात्मिक चेतना, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। आयोजकों ने सभी भक्तजनों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
