भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहा भोजपाल महोत्सव मेला अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। 1 जनवरी तक चलने वाले मेले में रोजाना शहर के साथ ही आसपास क्षेत्रों से लाखों की संख्या में लोग परिवार और दोस्तों के साथ मेला देखने पहुंच रहे हैं। मेला के सांस्कृतिक मंच पर रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। मंगलवार को म्यूजिक बैंड की प्रस्तुति दी गई। शाम 7.30 बजे मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, विशिष्ट अतिथि तुषार कांत विद्यार्थी डीआईजी, राजेश सिंह चंदेल डीआईजी भोपाल ग्रामीण, रेणुका चंदेल, भोपाल भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संजोयक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, महेंद्र नामदेव, अखिलेश नगर सहित मेला टीम ने गणेश वंदना और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
9 दिन और चलेगा मेला
मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि आप अब तक मेला देखने नहीं पहुंचे हैं, तो आप शहर ही नहीं, बल्कि प्रदेश के एक बड़े आयोजन को मिस कर रहे हैं। इन 9 दिनों में भी आप मेला देखने नहीं आ रहे हैं, तो आपको एक साल तक इंतजार करना होगा। मेले में इस बार लोगों को बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है। इसमें जादूगर प्रिंस, अमरनाथ यात्रा, शिमला बैली, जलपरी, रोमांचक झूलों के साथ केंद्र और राज्य सरकार की प्रदर्शनी, ट्रेडिशनल सेल्फी जोन बनाया गया है, जहाँ आप परिवार और दोस्तों के साथ सेल्फी लेकर इस मेले को यादगार बना सकते हैं।
Read Also: एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में
मेला टीम के नायक, संभाल रहे व्यवस्था
मेला टीम के सदस्य मेले की पूरी व्यवस्था संभाल रहे हैं। इनमें विनय कुमार, मो. जाहिद खान, सुनील शाह, मधु भवनानी, केश कुमार, चंदन वर्मा, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, भूपेंद्र सिंह, मो. रेहान खान, दीपक बैरागी, देंवेंद्र चौकसे, सुनील वैष्णव, गौरव जैन, संदीप सहित मेला समिति से जुड़े अन्य लोग शामिल हैं।
