भोपाल
जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, रायसेन रोड, पटेल नगर, भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा महोत्सव का समापन शनिवार को श्रद्धा, भक्ति एवं भावनात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
अंतिम दिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक राष्ट्रीय युवा कथा व्यास श्री कामेश कृष्ण जी महाराज द्वारा भावपूर्ण श्री हनुमंत कथा का वाचन किया गया। कथा श्रवण हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति रस में सराबोर दिखाई दिए।
कथा के पश्चात आरती के दौरान कथा व्यास श्री कामेश कृष्ण जी महाराज सहित भजन गायक उत्कर्ष अग्रवाल, कान्हा व्यास, विष्णु शर्मा, निकुंज शर्मा एवं आशु शर्मा का श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन नामदेव, कोषाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, जीवन नामदेव, शशि कुमार गुप्ता, मनोज मोहन, अनीता, अर्चना नामदेव, मंदिर व्यवस्था समिति के अवंतिका, हर्ष, सर्वेश, शिखा तथा दादाजी धाम परिवार के सदस्यों शर्मा परिवार, चेतन शर्मा, राहुल, आशीष, देवेंद्र, दिव्या, श्रुति, आकांक्षा एवं पंडित राजेंद्र पलिया द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सभी महिलाओं को माता जी को अर्पित साड़ी-चुनरी एवं सुहाग सामग्री भेंट की गई। सायंकाल मंदिर परिसर में भगवान शिव जी, माता दुर्गा जी एवं श्री दादाजी गुरुदेव (साईंखेड़ा वाले) की विधिवत आरती सम्पन्न हुई।इसी क्रम में आयोजित खाटू श्याम जी की भजन संध्या में भावनात्मक एवं भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। भजन गायक उत्कर्ष अग्रवाल (सीहोर), कान्हा व्यास (ग्वालियर), विष्णु शर्मा (ब्यावरा), निकुंज शर्मा (कुंभराज) एवं आशु शर्मा (जीरापुर) द्वारा प्रस्तुत “हारे का सहारा श्याम हमारा”, “जो भी मांगा वो पाया है श्याम दरबार से”, “श्याम तेरी बंसी पुकारे” एवं “सांवरे की महिमा अपरंपार है” जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
भजन संध्या में “खाटू वाले श्याम तेरी जय हो”, “मुझे अपना बना लो श्याम”, “श्याम से नाता जोड़ लिया” एवं “सांवरा जब मेरे साथ है” जैसे भजनों पर श्रद्धालु भक्ति में झूमते नजर आए। कार्यक्रम का समापन “मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है” भजन के साथ हुआ, जिसमें बाबा श्याम से सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। संपूर्ण आयोजन का उद्देश्य धर्म जागरण एवं राष्ट्र कल्याण रहा।
