18.3 C
London
Tuesday, July 8, 2025
Homeभोपालएमपी भाजपा के जिलाध्यक्षों की नामों पर फिर मंथन, कटेंगे कई वायरल...

एमपी भाजपा के जिलाध्यक्षों की नामों पर फिर मंथन, कटेंगे कई वायरल नाम !

Published on

भोपाल•

मध्यप्रदेश में इन दिनों भाजपा के जिलाध्यक्षों के नामों के ऐलान का इंतजार चल रहा है। रोजाना कार्यकर्ता व नेता इस उम्मीद में रहते हैं कि शायद आज जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान हो जाए। इसी बीच अब नया अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि भाजपा जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर जो नाम तय हो गए थे अब उनमें से कुछ को बदला जा रहा है। दरअसल यह अब इसलिए हो रहा है कि जिलों में पार्टी के अंदर और सार्वजनिक रूप से विरोध के स्वर न उठे। इसे लेकर पार्टी सामंजस्य के साथ जिनके नाम फाइनल हो रहे हैं उन्हें ही हरी झंडी देगी।

वायरल होने वाले नाम कटेगें- सूत्र
सूत्रों की मानी जाए तो तय हो चुके जिला अध्यक्षों में से कुछ के नाम सोशल मीडिया और आम चर्चा के दौरान सार्वजनिक हो गए हैं। इनमें से कुछ के नाम पर जिलों में विरोध होना शुरू हो गया है जो प्रदेश संगठन से लेकर केन्द्रीय संगठन तक के पास पहुंच गया है। पार्टी किसी भी सूरत में जिला अध्यक्षों की घोषणा के याद किसी भी तरह का पार्टी के अंदर विरोध नहीं चाहती है। इसलिए अब इन नामों पर फिर से विचार हो रहा है। इसके चलते अब तक जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

विरोध की स्थिति से बचने की कोशिश
यह भी अब तक तय नहीं हो सका है कि सभी जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान भोपाल से किया जाए या जिला पर्यवेक्षकों के जरिए जिलों में जाकर करवाया जाए। पार्टी को यह भी आशंका है कि जिलों में यदि पर्ववेक्षकों ने नाम का ऐलान किया तो यहीं पर विरोध न हो जाए। इसलिए कुछ ऐसा प्लान बनाया जा रहा है ताकि घोषणा के बाद विरोध की स्थिति न बने।

जिला चुनाव प्रभारी ही करेंगे जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा
जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा को लेकर भी पार्टी नया तरीका ढूंढ रही है। जिन नेताओं को जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा था उन्हीं के माध्यम से जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा भी करवाई जा सकती है। जैसे-जैसे नाम तय होंगे, जिलों के चुनाव प्रभारी इसकी घोषणा प्रदेश भाजपा संगठन की अनुमति के बाद उसी तरह से करेंगे जैसे उन्होंने मंडल अध्यक्षों की घोषणा की थी। इसकी वजह यह भी बताई जा रही है कि कई जिलों में सहमति नहीं बन रही है उस दिशा में जहां पर नाम फाइनल हो गया है वहां घोषणा कर दी जाए।

Latest articles

बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री को दिया ज्ञापन

भेल भोपाल।बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री...

Grah Pravesh Niyam Sawan: सावन में नए घर में जाना शुभ या अशुभ जानें ज्योतिषीय नियम और मुहूर्त!

Grah Pravesh Niyam Sawan: चातुर्मास की शुरुआत 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ...

More like this

स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी, भेल ठेका श्रमिकों को नहीं मिल रहा न्यूनतम वेतन

भोपाल.स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है।...

हनुमान चालीसा का पाठ शुरू

भोपालहनुमान चालीसा का पाठ शुरू,परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती जी की साधना स्थली देवघर...

एक वृक्ष मां के नाम का आयोजन

भोपालअंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एक वृक्ष मां के नाम का आयोजन,2025 के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार...