20.4 C
London
Tuesday, July 8, 2025
Homeभोपालजहां फ्रिज में पैक रखी थी पिंकी की लाश... 5 महीने से...

जहां फ्रिज में पैक रखी थी पिंकी की लाश… 5 महीने से उसी मकान के दूसरे कमरों में रह रहा था नया किराएदार, बिजली बंद होने पर उठा पर्दा

Published on

देवास ,

मध्य प्रदेश के देवास में एक महिला की फ्रिज में लाश मिलने के मामले से हड़कंप मचा हुआ है. लिव-इन रिलेशनशिप पार्टनर ने अपनी गर्लफ्रेंड को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और फिर उसकी लाश को फ्रिज में बंद करके चला गया था. 10 महीने बाद बदबू आने पर इसका खुलासा हुआ. मगर हैरानी की बात यह है कि उसी मकान के दूसरे कमरों में एक किराएदार 5 महीनों से रह रहा था. उसे भनक तक नहीं लगी कि मकान में महिला की लाश छिपी है.

देवास शहर की वृंदावनधाम कॉलोनी का यह मामला है. भोपाल रोड पर बनी इस कॉलोनी में धर्मेंद्र श्रीवास्तव का 128 नंबर का एक मकान है और वह खुद इंदौर में रहते हैं. जुलाई 2024 में श्रीवास्तव ने यह मकान उज्जैन जिले के रहने वाले संजय पाटीदार को किराए पर दिया हुआ था. संजय अपनी गर्लफ्रेंड प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. हालांकि, वह मकान मालिक और आसपास के लोगों के बीच प्रतिभा को अपनी पत्नी बताता था.

करीब पांच साल से लिव इन रिलेशनिशप में रह रही प्रतिभा ने जब शादी का दबाव बनाया तो संजय ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया. साजिश के तहत संजय ने अपने दोस्त विनोद दवे के साथ मिलकर प्रतिभा का गला घोंटा और हत्या के बाद शव को हाथ पैर बांधकर फ्रिज में पैक कर दिया. इसके बाद जान पहचान वालों और पड़ोसियों को धीरे धीरे बोलना शुरू कर दिया कि मां को अटैक पड़ा तो प्रतिभा अब गांव चली गई है. कुछ दिन में हम यह मकान खाली कर देंगे.

मकान मालिक धर्मेंद्र श्रीवास्तव से भी आरोपी संजय पाटीदार ने कहा कि वह अपने गांव जा रहा है और घर खाली कर रहा है. बचे सामान को वह कुछ दिन में आकर ले जाएगा. इस सामान में एक फ्रिज भी शामिल था. फ्रिज को संजय एक कमरे में चालू छोड़ गया था और ताला लगा गया. मतलब जून 2024 में संजय मकान खाली कर गया. मगर दो कमरों का किराया ऑनलाइन देता रहा.

उधर, खाली पड़े घर को देखते हुए इंदौर में रहने वाले मकान मालिक धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने दूसरा किराएदार खोजा और अपना मकान किराए पर लगा दिया. नया किराएदार बलवीर सिंह पिछले पांच महीने से इस घर के दूसरे कमरों और हॉल में रहता रहा. इसी बीच उसने मकान मालिक को कॉल किया और कहा कि जगह कम पड़ रही है, इसलिए उसे बंद पड़े घर के दो कमरों की भी जरूरत है, उनका ताला खोल दिया जाए.

पिछले बुधवार को ही इंदौर से मकान मालिक धर्मेंद्र श्रीवास्तव भी दूसरी चाबियां लेकर देवास पहुंचे और उन्होंने नए किराएदार के सामने दोनों कमरे खोले. एक कमरे में संजय पाटीदार का फ्रिज लगा हुआ था. इसी बीच दरवाजा लगाते लगाते उन्होंने बिजली का स्विच ऑफ कर दिया.

इसके बाद दूसरे दिन गुरुवार को देखने में आया कि घर समेत पूरी कॉलोनी में एक अजीब बदबू फैल रही है. दुर्गंध का पता लगाते लगाते नया किराएदार फ्रिज वाले कमरे की ओर बढ़ा चला गया तो उसने देखा कि खून फैला हुआ है. इसके बाद उसने मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फ्रिज खोलकर देखा तो उसमें महिला की लाश मिली. मृतक महिला की पहचान प्रतिभा उर्फ पिंकी (30 साल) के तौर पर हुई. पुलिस ने संदेह जताया कि इस हत्याकांड को अंजाम जून 2024 में की गई होगी.

देवास जिले के पुलिस कप्तान पुनीत गेहलाद ने बताया कि धीरेंद्र श्रीवास्तव के घर में उज्जैन के मौलाना गांव का संजय पाटीदार अपनी लिव-इन पार्टनर प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति के साथ जुलाई 2023 से रह रहा था. जून 2024 में संजय ने मकान खाली कर दिया, लेकिन घर के दो कमरे खाली नहीं किए थे. किराया वह इंदौर में रहने वाले मकान मालिक को ऑनलाइन ही ट्रांसफर कर रहा था. किराएदार संजय पाटीदार कभी-कभार मकान पर आता-जाता था. नया किरादार बलवीर सिंह 5 महीने से इसी मकान के अन्य कमरों और हॉल में रह रहा था. जगह कम पड़ने पर ही उसने मकान मालिक से बंद पड़े दो कमरों को खोलने का आग्रह किया था.

पहले से शादीशुदा संजय पाटीदार
आरोपी संजय पाटीदार पहले से शादीशुदा था. उज्जैन में उसकी पत्नी और बेटी रहती हैं. बेटी की आने वाले फरवरी माह में शादी होने वाली है. वहीं, तीन साल तक प्रतिभा को उज्जैन में रखने के बाद दो साल पहले संजय उसे देवास लेकर आया था. जनवरी 2024 से प्रतिभा ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया, इससे परेशान होकर उसने प्रतिभा की हत्या कर दी.

दोस्त संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम
आरोपी संजय पाटीदार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने इंगोरिया के ही रहने वाले अपने दोस्त विनोद दवे के साथ अपनी लिव इन पार्टनर प्रतिभा की हत्या की प्लानिंग की. मार्च 2024 में प्रतिभा का गला घोंटा और लाश को फ्रिज में डाल दिया. फ्रिज को कपड़े से बांधकर ढंक दिया और सामान को जमाकर कमरे को लॉक कर दिया.

राजस्थान की जेल में बंद है दोस्त
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी संजय पाटीदार का दोस्त विनोद दवे पर राजस्थान के टोंक में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, जिस मामले में वह अभी राजस्थान की जेल में बंद है. वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. वहीं, संजय को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. ज्बकि मृतक महिला के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस पड़ताल कर रही है.

Latest articles

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....

Cancer Causes And AIIMS Research:AIIMS की नई रिसर्च का बड़ा खुलासा क्या ओरल हाइजीन से रोका जा सकता है कैंसर

Cancer Causes And AIIMS Research: कैंसर सिर्फ़ खान-पान या जीवनशैली से जुड़ा नहीं है....

MP PHQ Transfer Orders:मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल 9 पुलिस इंस्पेक्टर EOW और लोकायुक्त में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए

MP PHQ Transfer Orders: मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को प्रशासनिक आदेश जारी करते...

More like this

MP PHQ Transfer Orders:मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल 9 पुलिस इंस्पेक्टर EOW और लोकायुक्त में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए

MP PHQ Transfer Orders: मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को प्रशासनिक आदेश जारी करते...

स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी, भेल ठेका श्रमिकों को नहीं मिल रहा न्यूनतम वेतन

भोपाल.स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है।...