15.6 C
London
Friday, June 13, 2025
Homeकॉर्पोरेटह‍िंडनबर्ग मामले में माधबी पुरी बुच को क्‍लीन चिट, लोकपाल ने सभी...

ह‍िंडनबर्ग मामले में माधबी पुरी बुच को क्‍लीन चिट, लोकपाल ने सभी शिकायतों को किया खारिज

Published on

नई दिल्‍ली:

भारत के लोकपाल ने हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट से जुड़े आरोपों के संबंध में सेबी की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को क्‍लीन चिट दी है। उसने बुच के खिलाफ दायर सभी शिकायतों को खारिज कर दिया है। भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था को जांच का वारंट जारी करने के लिए कोई विश्वसनीय सबूत नहीं मिला।

लोकपाल ने जस्टिस ए.एम. खानविलकर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय बेंच की ओर से पारित एक विस्तृत आदेश में कहा कि आरोप ‘अनुमानों और धारणाओं’ पर आधारित थे। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत अपराधों को लागू करने के लिए किसी भी सत्यापन योग्य सामग्री का अभाव था। आदेश में निष्कर्ष निकाला गया कि शिकायतें जांच शुरू करने के लिए कानूनी सीमा को पूरा नहीं करती हैं। इसलिए खारिज कर दी गईं।

लोकपाल की ओर से जांच की गई शिकायतों में हिंडनबर्ग रिपोर्ट से प्राप्त सामान्य सामग्री साझा की गई। लोकपाल ने सबमिशन की समीक्षा करने के बाद बुच के खिलाफ लगाए गए पांच प्रमुख आरोपों की जांच की।

क्‍या-क्‍या लगे थे बुच पर आरोप?
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में बुच और उनके पति धवल बुच से जुड़े कुछ वित्तीय लेनदेन और संभावित हितों के टकराव के आरोप सामने आए थे। इनमें अडानी समूह की कंपनियों से संपर्क रखने वाले फंडों में कथित निवेश का जिक्र था। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) और ब्लैकस्टोन इंक जैसी कंपनियों से कंसल्टेंसी फीस के जरिये ‘क्विड प्रो क्वो’ (एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के लिए कुछ करने के बदले में कुछ प्राप्त करना) के दावे किए गए थे। वोकहार्ट से प्राप्त किराये की आय को भी इसी ‘क्विड प्रो क्वो’ की प्रकृति का बताया गया था। यह भी उल्लेख किया गया था कि 2017 और 2024 के बीच आईसीआईसीआई बैंक के ईएसओपी (कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना) की बिक्री से लाभ प्राप्त हुआ। एमएंडएम और ब्लैकस्टोन से संबंधित नियामक मामलों से अलग रहने का कथित दिखावा भी सवालों के घेरे में था।’

इन आरोपों की व्यक्तिगत रूप से जांच करने के बाद लोकपाल ने निष्कर्ष निकाला कि किसी में भी कोई योग्यता नहीं है या सबूतों से पुष्टि नहीं होती है। लोकपाल के आदेश में कहा गया है, ‘…शिकायतों में आरोप अधिक अनुमानों और धारणाओं पर आधारित हैं और किसी भी सत्यापन योग्य सामग्री से समर्थित नहीं हैं… अपराधों के तत्वों को आकर्षित नहीं करते हैं… ताकि जांच का निर्देश दिया जा सके। उसी के अनुसार, इन शिकायतों का निपटारा किया जाता है।’

हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद सामने आया था मामला
यह मामला हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद सामने आया था जिसमें अडानी समूह पर कई आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों के बाद सेबी और अन्य नियामक एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू की। माधबी पुरी बुच पर भी कुछ आरोप लगाए गए थे, जिनकी जांच लोकपाल ने की।

लोकपाल ने अपनी जांच में पाया कि माधबी पुरी बुच के खिलाफ लगाए गए आरोपों में कोई दम नहीं है। लोकपाल ने कहा कि आरोप केवल अनुमानों और धारणाओं पर आधारित थे और उनके समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं था। लोकपाल के इस फैसले से माधबी पुरी बुच को बड़ी राहत मिली है। यह फैसला उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज करता है और उनकी छवि को साफ करता है।

Latest articles

Lucky Zodiac Sign: 13 जून को पलटेगी इन 5 राशियों की किस्मत खत्म होगा बुरा दौर छप्पड़ फाड़कर आएगा पैसा

Lucky Zodiac Sign: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार शुक्रवार 13 जून 2025 का दिन...

बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम

भेल भोपालबाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम,विश्व बाल श्रम निषेध दिवस...

Ladli Behna Yojana: 25वीं किस्त कल आ रही है सीएम मोहन यादव जबलपुर से करेंगे ट्रांसफर खाते में आएंगे 1250

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है....

More like this

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...

जान लो जरुरी बात जून में लॉन्च होगा EPFO 3.0 जिससे ATM और UPI से गपागप निकलेगा PF का पैसा जानिए कैसे

EPFO 3.0: अब तुम्हें प्रॉविडेंट फंड (PF) यानी भविष्य निधि के पैसे के लिए...