अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार से अलग होने के फौरन बाद एलन मस्क ने अपने बिजनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। मस्क के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया फीचर एक्सचैट (XChat) रोलआउट कर दिया गया है। यह डीएम यानी डायरेक्ट मैसेजिंग की तरह काम करेगा। दावा है कि लोग अब एक्स ऐप के जरिए ही वॉइस और वीडियो कॉल भी कर पाएंगे। इसके लिए मोबाइल नंबर नहीं चाहिए होगा। कंपनी भरोसा दिला रही है कि यूजर्स को वॉट्सऐप जैसी सुविधाओं की पेशकश की जाएगी यानी फुल एन्क्रिप्शन मिलेगा, जिससे किसी चैट या वॉइस-वीडियो कॉल के लीक होने की गुंजाइश नहीं रहेगी।
मस्क ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऐलान किया कि XChat को एन्क्रिप्शन के साथ रोलआउट किया जा रहा है। यूजर्स को सुविधा मिलेगी कि उनके भेजे गए मैसेज गायब हो जाएंगे। यह नहीं बताया गया है कि वैनिशिंग मैसेज यानी गायब होने वाले मैसेज का तरीका क्या होगा। दावा है कि एक्सचैट के जरिए किसी भी तरह की फाइल को शेयर किया जा सकेगा। लोगों को ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
बिटकॉइन वाली सिक्योरिटी का दावा
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सचैट को रस्ट पर तैयार किया गया है। यह एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसे उसकी स्पीड और सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है। दावा यह भी है कि एक्सचैट पर यूजर्स को बिटकॉइन के प्रोटोकॉल वाला एन्क्रिप्शन मिलेगा। यूजर्स आपस में जो बात करेंगे, वो उनके बीच सेफ रहेगी। किए जा रहे मैसेजों के लिए टाइमर सेट किया जा सकेगा। इससे निश्चित टाइम के बाद मैसेज गायब हो जाएंगे। यूजर किसी भी टाइप की फाइल को एक्सचैट पर शेयर कर पाएंगे। सबसे खास है कि ऑडियो-वीडियो कॉल करने के लिए किसी फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी।
एक्सचैट को कैसे इस्तेमाल करें
एक्सचैट को कैसे इस्तेमाल किया जाए। इस बारे में एक यूजर ने ग्रोक एआई से सवाल किया। जवाब मिला कि फिलहाल यह सुविधा बीटा प्रोग्राम के तहत कुछ आईओएस यूजर्स और पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। एक्स ऐप पर जाकर बायीं साइडबार में इसका विकल्प मिलेगा। अगर यह विकल्प आपके फोन में आ रहा है तो 4 डिजिट का पिन डालकर साइनअप कर सकते हैं। साइनअप करने के दौरान एरर आ जाता है, तो मतलब यह होगा कि फीचर अभी आपके लिए उपलब्ध नहीं है। एक्स ने यह नहीं बताया है कि सभी के लिए इसे कबतक रोअआउट किया जाएगा। एक्सचैट लॉन्च होने के बाद मस्क के प्लेटफॉर्म का सीधा मुकाबला वॉट्सऐप, टेलिग्राम और सिग्नल जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से होगा।