18.8 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeकॉर्पोरेटबायकॉट के बीच तुर्की की तारीफ, पाकिस्‍तान के दोस्‍त से सीखने की...

बायकॉट के बीच तुर्की की तारीफ, पाकिस्‍तान के दोस्‍त से सीखने की बात…टॉप सरकारी संस्‍थान की यह रिपोर्ट कैसी?

Published on

नई दिल्‍ली:

नीति आयोग की एक रिपोर्ट में तुर्की की तारीफ की गई है। पाक‍िस्‍तान के दोस्‍त से सीखने का भी ज‍िक्र क‍िया गया है। इसे उन देशों में से एक बताया गया है जिनसे भारत अपने मध्यम उद्यमों में कौशल अंतर को दूर करने के लिए सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं को अपना सकता है। रिपोर्ट में मध्यम उद्यमों (मीडियम एंटरप्राइजेज) को प्रोत्साहित करने के लिए कनाडा, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया के अलावा तुर्की के कार्यक्रमों को सूचीबद्ध किया गया है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब भारत और तुर्की के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की पाकिस्‍तान के साथ खड़ा हुआ था। इससे भारतीयों में उसके खिलाफ गुस्‍सा है। लोग तुर्की के उत्पादों और सेवाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। वहीं, नीति आयोग जैसे सरकारी संस्थान यह मानते हैं कि तुर्की के कुछ क्षेत्रों में ऐसे बेहतरीन तरीके हैं जिनसे भारत सीख सकता है।

नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्यम उद्यमों को सफल बनाने के लिए कौशल विकास के लिए एक अनुकूल, डेटा-ड्रिवन नजरिये की जरूरत है जो उद्योग की जरूरतों के हिसाब से मेल खाने के साथ प्रतिस्पर्धी, कुशल कार्यबल सुनिश्चित कर सके।

तुर्की की ई-अकादमी और KOSGEB कार्यक्रमों का उल्लेख
रिपोर्ट में कहा गया है कि तुर्की का KOSGEB उद्यमिता पर डिस्‍टेंस लर्निंग प्रदान करता है। ई-एकैडमी कार्यक्रम की मदद से समय और स्थान की बाधाओं के बिना प्रभावी, आसान और फ्लेक्सिबल उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

तुर्की के ई-अकादमी को एक ऑनलाइन प्रशिक्षण मंच बताते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि यह रियायती दरों पर पाठ्यक्रम प्रदान करता है। इससे क्षेत्रों में एसएमई के लिए पहुंच बढ़ती है।रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम रियायती दर पर और हाशिए के समूहों के लिए मुफ्त में पेश किए जा सकते हैं। जैसा कि तुर्की के ई-अकादमी में प्रदान किया गया है।

एमएसएमई सेक्‍टर का जीडीपी में लगभग 29% योगदान
एमएसएमई क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 29 फीसदी का योगदान करता है। निर्यात में इसका 40 फीसदी हिस्सा है। यह 60 फीसदी से ज्‍यादा कार्यबल को रोजगार देता है।इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बावजूद क्षेत्र की संरचना असमान रूप से बंटी है। इसमें 97 फीसदी पंजीकृत एमएसएमई सूक्ष्म-उद्यम हैं, 2.7 फीसदी छोटे हैं और केवल 0.3 फीसदी मध्यम उद्यम हैं।

मध्यम उद्यम वैसे तो एमएसएमई का केवल 0.3 फीसदी हैं, एमएसएमई निर्यात का 40 फीसदी योगदान करते हैं, जो ऐसी अपार क्षमता को दर्शाता है जिसका इस्‍तेमाल नहीं हुआ है।मध्यम उद्यमों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए रिपोर्ट में उद्यम कारोबार से जुड़ी एक कार्यशील पूंजी वित्तपोषण योजना, बाजार दरों पर 5 करोड़ रुपये की क्रेडिट कार्ड सुविधा और एमएसएमई मंत्रालय की ओर से देखे गए खुदरा बैंकों के जरिये त्वरित फंड डिस्‍बर्सल सिस्‍टम की शुरुआत करने की सिफारिश की गई है।

आयोग ने उद्योग 4.0 समाधानों को बढ़ावा देने के लिए मौजूदा प्रौद्योगिकी केंद्रों को क्षेत्र-विशिष्ट और क्षेत्रीय रूप से अनुकूलित इंडिया एसएमई 4.0 क्षमता केंद्रों में अपग्रेड करने का भी सुझाव दिया।आयोग ने एमएसएमई मंत्रालय के भीतर एक समर्पित अनुसंधान और विकास प्रकोष्ठ की स्थापना की भी सिफारिश की, जो राष्ट्रीय महत्व की क्लस्टर-आधारित परियोजनाओं के लिए आत्मनिर्भर भारत कोष का लाभ उठाएगा।भारत में तुर्की को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस ऑपरेशन को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए शुरू किया था।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...

जान लो जरुरी बात जून में लॉन्च होगा EPFO 3.0 जिससे ATM और UPI से गपागप निकलेगा PF का पैसा जानिए कैसे

EPFO 3.0: अब तुम्हें प्रॉविडेंट फंड (PF) यानी भविष्य निधि के पैसे के लिए...