Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की तैयारियां बड़े पैमाने पर की गई थीं. पहलगाम हमले के बाद श्रद्धालुओं के मन में सुरक्षा को लेकर कई सवाल थे, लेकिन यात्रा के पहले दिन वे खुद को काफ़ी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ख़बरों के मुताबिक, यात्रा के लिए 3 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. वहीं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे मौके पर ही यात्रा से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं. आज, ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं का एक और जत्था अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो गया है.
अमरनाथ यात्रा हुई शुरू श्रद्धालुओं का जोश हाई
अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का एक और जत्था जम्मू बेस कैंप और बालटाल बेस कैंप से कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो गया है. देश भर से लोग इस पावन यात्रा में शामिल होने पहुंचे हैं. जत्थे में शामिल एक श्रद्धालु ने बताया कि ‘मैं बंगाल से हूं, हम बहुत खुश हैं. हमें कोई डर नहीं है. हमारी सरकार बहुत अच्छी है. हमारी सेना भी बहुत अच्छी है. हमें डरने की कोई वजह नहीं है.’
मौके पर ही कराएं रजिस्ट्रेशन, मिली भरपूर मदद
श्रद्धालुओं की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं. एक और श्रद्धालु, कविता सैनी कहती हैं, ‘यह मेरी पहली अमरनाथ यात्रा है. यह अनुभव बहुत अच्छा रहा. हमें अपना मेडिकल सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन यहीं से मिला. दिल्ली पुलिस और कश्मीर पुलिस ने हमारी बहुत मदद की.’ यानी, जिन श्रद्धालुओं ने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके लिए वहीं पर मेडिकल सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है.
यह भी पढ़िए: T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र
सरकारी इंतज़ामों की हो रही तारीफ
पहलगाम बेस कैंप से रवाना हुए अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे में शामिल एक श्रद्धालु ने व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘सब कुछ भोले बाबा का है. हमारा कुछ नहीं है, इंतज़ाम बहुत बढ़िया हैं.’ पंजाब से पहुंचे एक अन्य श्रद्धालु ने बताया, ‘मैं पंजाब के संगरूर से आया हूं. यह मेरी 14वीं बार अमरनाथ यात्रा है. जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार द्वारा किए गए इंतज़ाम बहुत अच्छे हैं.’
डिस्क्लेमर: यह जानकारी यात्रा के शुरुआती दिनों की रिपोर्टों और श्रद्धालुओं के अनुभवों पर आधारित है. सुरक्षा व्यवस्था और यात्रा संबंधी नियम समय के साथ बदल सकते हैं. यात्रा पर जाने से पहले नवीनतम आधिकारिक जानकारी और दिशानिर्देशों की जांच अवश्य करें.