20.8 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeधर्मकेजरीवाल ने आज भरा है नामांकन, क्या अबकी बार बन पाएगी आम...

केजरीवाल ने आज भरा है नामांकन, क्या अबकी बार बन पाएगी आम आदमी पार्टी की सरकार, क्या कहते हैं केजरीवाल के सितारे

Published on

दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान होते ही इस बात के कयास लगने लगे हैं कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री केजरीवाल को विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस किस प्रकार चुनौती दे पाएंगे। लगभग 25 वर्षों से दिल्ली राज्य की सत्ता से दूर रही भाजपा अभी तक मुख्यमंत्री पद के अपने प्रत्याशी को तय नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ पिछले दो वर्षों में आम आदमी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया तथा राज्य सभा के सदस्य संजय सिंह कथित शराब घोटाले के आरोपों में जेल जा चुके हैं जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। दिल्ली प्रदेश में 1998 से लेकर 2013 तक शीला दीक्षित के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सरकार चला चुकी कांग्रेस अब उनके बेटे संदीप दीक्षित को अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव में उतार कर जोर-शोर से मुकाबले में आने को तैयार है। दिल्ली राज्य की कुंडली (1 फरवरी 1992 , मध्य रात्रि) को तुला लग्न की बनती है। तुला लग्न की इस कुंडली में चन्द्रमा की महादशा में शुक्र का अंतर सितम्बर 2023 से मई 2025 तक है। चन्द्रमा और शुक्र दोनों स्त्रीकारक ग्रह हैं, जिस कारण से तीनों राष्ट्रीय पार्टियां आप, बीजेपी और कांग्रेस महिला वोटरों को लुभाने में इस बार कोई कसर नहीं छोड़ने वाली। महिला उम्मीदवार भी इस बार के विधानसभा चुनावों में पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक संख्या में जीतकर आ सकते हैं। राज्य की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी मार्लिना को भी दिल्ली राज्य की कुंडली में चल रही स्त्री कारक चंद्र-शुक्र की विंशोत्तरी दशा के चलते विशेष लाभ होगा।

राहु के कारण अतिआत्मविश्वास में फंस सकती है बीजेपी
दिल्ली विधानसभा चुनावों में वर्ष 2020 में 38 % से कुछ अधिक मत हासिल करने के बावजूद भाजपा को अपनी प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी की 62 सीटों के मुकाबले केवल 8 सीट प्राप्त हुई थी। पिछले चुनावों में आम आदमी पार्टी बीजेपी से 15 % अधिक मत हासिल कर बम्पर सीटें जीतने में कामियाब हो गई थी। अभी पिछले वर्ष के अन्त में हुए हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में अप्रत्याशित रूप से जोरदार जीत हासिल करने वाली बीजेपी की मिथुन लग्न की कुंडली (6 अप्रैल 1980 , सुबह 11 बज कर 45 मिनट दिल्ली) में वर्तमान में चन्द्रमा में बुध में राहु की विंशोत्तरी दशा 1 दिसंबर 2024 से 17 फरवरी 2025 तक चल रही है। मन के कारक ग्रह चन्द्रमा की महादशा में बुद्धि कारक बुध की अंतर दशा में राजनीतिक चातुर्य और भ्रम के कारक ग्रह राहु का प्रत्यंतर आना भाजपा की चुनावी रणनीति को कुछ डावांडोल कर सकता है। चन्द्रमा विवाद के छठे भाव में, बुध भाग्य के नवम भाव में तथा राहु पराक्रम के तीसरे भाव में होकर विधानसभा चुनावों में बीजेपी की सीटें निश्चित रूप से बढ़ा सकते हैं किन्तु विवादों और ख़राब चुनावी रणनीति के कारण पार्टी इस बार भी दिल्ली राज्य की सत्ता से दूर रह सकती है।

गुरु-राहु की दशा-छिद्र में फंसेगी कांग्रेस पार्टी
पिछले वर्ष हरियाणा और फिर महाराष्ट्र में अपने अतिआत्मविश्वास के चलते कांग्रेस पार्टी चुनावी बाज़ी हार गई थी। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से हम कांग्रेस पार्टी की कुंडली 2 जनवरी 1978 (दोपहर 12 बजे दिल्ली) की लेते हैं जब इंदिरा गांधी ने पार्टी का विभाजन किया था। कांग्रेस पार्टी की मीन लग्न की कुंडली में गुरु में राहु की अंतर दशा 3 मार्च 2025 तक है उसके बाद शनि की महादशा शुरू होगी। जब एक महादशा समाप्त होकर दूसरी महादशा शुरू हो रही हो तो उस काल को दशा छिद्र कहते हैं जो कि बड़े परिवर्तनों को दर्शाता है। 5 फरवरी को दिल्ली के विधानसभा के चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी की कुंडली में गुरु में राहु में मंगल की विंशोत्तरी दशा चलेगी। गुरु अपनी शत्रु राशि मिथुन में कमज़ोर स्थिति में हैं। राहु और मंगल की राशि और नवांश के अशुभ स्थिति पार्टी को कोई विशेष सफलता इन चुनावों में नहीं दे सकती।

आम आदमी पार्टी की शुभ दशा के दम पर सत्ता में वापसी कर सकते हैं केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) की कुंडली 26 नवंबर 2012 को दोपहर 12 बजे दिल्ली में मकर लग्न के उदय होने के समय की है। मकर लग्न की इस कुंडली में राजसत्ता के दशम भाव में शनि, शुक्र और बुध का बड़ा राजयोग बना हुआ है जिसके कारण यह पार्टी पहले दिल्ली और बाद में पंजाब जैसे प्रदेशों में सत्ता में आकर एक राष्ट्रीय दल के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल हो सकी है। किन्तु ‘आप’ की मकर लग्न की स्थापना कुंडली में हानि और कारावास के बाहरवें घर में मंगल बैठे हुए हैं, जो कि ज्योतिष के शास्त्रीय ग्रन्थ बृहत् यवन जातक के अनुसार ‘बंधन योग’ यानि कारावास के योग का सृजन करते हैं। संजोग से 16 अगस्त 1968 को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर हरियाणा के भिवानी जिले में जन्‍मे अरविंद केजरीवाल की कुंडली सिंह लग्न की है जिसमें हानि के बारहवें घर में बैठे मंगल और सूर्य दोनों सर्प द्रेष्काण में होकर कारावास का बंधन योग बना रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल की जन्म कुंडली में बारहवें घर के स्वामी चन्द्रमा नवम भाव में छठे (रोग) और सप्तम (विरोधी पक्ष) के स्वामी शनि के साथ युति कर एक ‘विष योग’ का भी सृजन कर रहे हैं। इन दोनों बुरे योगों के चलते उनको मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए पिछले वर्ष कथित शराब नीति घोटाले में जेल जाना पड़ा था और अभी वह जमानत पर रिहा हैं।

सिंह लग्न की कुंडली में शनि में शनि में बुध की विंशोत्तरी दशा में चल रहे अरविन्द केजरीवाल को इस बार चुनाव जीतने में कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा। चूंकि प्रत्यंतर दशा नाथ बुध उनकी कुंडली में मित्र राशि सिंह में हो कर शुक्र और गुरु के साथ राज योग में सम्मलित है इसलिए वह अपनी पार्टी को सत्ता में बरक़रार रख सकते हैं। आम आदमी पार्टी की मकर लग्न की कुंडली में शुक्र में शनि की परिवर्तनकारी विंशोत्तरी दशा चल रही है जिसमें अब स्त्री कारक ग्रह चन्द्रमा का प्रत्यंतर 17 जनवरी से शुरू हो जाएगा। स्त्रीकारक ग्रह चन्द्रमा आम आदमी पार्टी की कुंडली में चतुर्थ भाव में हो कर कारक ग्रहों बुध, शनि और शुक्र से दृष्ट है , जिसके चलते पार्टी महिला वोटरों और अपने संगठन के दम पर एक बेहद मुश्किल चुनाव में जीत हासिल कर सकती है।

Latest articles

लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपाललापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण...

MP Guest Teachers Bharti:मध्य प्रदेश में गेस्ट टीचर्स की बंपर भर्ती 70 हज़ार पदों पर ऑनलाइन आवेदन 30 जून से शुरू

MP Guest Teachers Bharti: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया...

More like this

Aaj Ka Rashifal:29 जून 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा

Aaj Ka Rashifal:आज 29 जून 2025, शनिवार का दिन ग्रहों और नक्षत्रों की चाल...

RATH YATRA 2025 2ND DAY UPDATES: दूसरा दिन, फिर चला आस्था का सैलाब

RATH YATRA 2025 2ND DAY UPDATE: पुरी, ओडिशा में महाप्रभु जगन्नाथ महोत्सव रथ यात्रा...

Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE: जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 भक्ति और आस्था का महासंगम पुरी से अहमदाबाद तक धूम

Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE: भगवान जगन्नाथ की भव्य वार्षिक रथ यात्रा उनके मौसी...