9.4 C
London
Thursday, January 22, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयअमेरिका के साथी बदल रहे पाला, चीन की तरफ पलटी बाजी, ट्रंप...

अमेरिका के साथी बदल रहे पाला, चीन की तरफ पलटी बाजी, ट्रंप ने ये क्‍या कर दिया?

Published on

नई दिल्‍ली:

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों से चीन के साथ अमेरिका का तनाव बढ़ गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के करीबी सहयोगी देश अब चीन की ओर झुक रहे हैं। वे अपने आर्थिक हितों को सुरक्षित रखना चाहते हैं। अमेरिका दुनिया को चीन के बढ़ते प्रभाव का विरोध करने के लिए एकजुट करना चाहता था। लेकिन, ऐसा होता नहीं दिख रहा है। ट्रंप ने दूसरे देशों पर जो टैरिफ लगाए हैं, उससे अमेरिका एक कम भरोसेमंद पार्टनर बन गया है। इसलिए कई देश चीन की ओर देख रहे हैं। वहां व्यापारिक रिश्ते ज्यादा स्थिर और भरोसेमंद हैं।

ट्रंप ने कहा था कि कई देश उनसे व्यापारिक समझौते करने के लिए उनकी खुशामद कर रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें भारी टैक्स देना होगा। वहीं, चीन छोटे-बड़े सभी देशों के साथ समझौते करने की कोशिश कर रहा है।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा, ‘अमेरिका और चीन दुनिया में सबसे आगे निकलने के लिए लड़ रहे हैं। दोनों कहते हैं कि वे देशों को अपना पक्ष चुनने के लिए मजबूर नहीं करना चाहते। लेकिन, सच यह है कि दोनों ही चाहते हैं कि दूसरे देश उनके साथ आएं।’

अमेरिकी कंपनियों पर पड़ रहा है असर
ट्रंप की चीन के साथ व्यापारिक लड़ाई का असर अमेरिकी कंपनियों पर पड़ रहा है। चीनी सामान पर 145% तक टैक्स लगने से अमेरिकी कंपनियों को लागत बढ़ने की चेतावनी मिल रही है। इससे महंगाई बढ़ सकती है। सामान की कमी हो सकती है। लॉस एंजिल्स के बंदरगाह पर इसका असर दिख रहा है। वहां आने वाले शिपिंग कंटेनरों की संख्या पिछले दो हफ्तों में लगभग 36% कम हो गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कह चुके है कि चीन निश्चित रूप से समझौता करना चाहता है। चीन इस मौके का फायदा उठा रहा है। हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वियतनाम, मलेशिया और कंबोडिया का दौरा किया। उन्होंने इन देशों के साथ आर्थिक रिश्ते मजबूत किए। जिन देशों को अमेरिका के टैक्स से नुकसान हो रहा है, वे चीन को एक ज्यादा भरोसेमंद साथी मान रहे हैं।

र‍िश्‍ते सुधारने में जुटा है चीन
चीन की कोशिशें सिर्फ दक्षिण पूर्व एशिया तक ही सीमित नहीं हैं। जापान में पहले चीन के साथ तनाव था, लेकिन अब चीन उससे रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहा है। चीन चाहता है कि दोनों देश मिलकर ट्रंप की व्यापार नीतियों का सामना करें। चीन अपनी आर्थिक ताकत का इस्तेमाल दक्षिण कोरिया जैसे देशों पर दबाव डालने के लिए भी कर रहा है। वह धमकी दे रहा है कि अगर कोई कंपनी चीनी खनिजों से बने सामान को अमेरिका की रक्षा कंपनियों को भेजती है तो उस पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन यूरोप के साथ एक व्यापार समझौते को फिर से शुरू करने के लिए प्रतिबंधों को हटाने की योजना बना रहा है। चीनी मीडिया यूरोपीय नेताओं से चीन के साथ मिलकर बहुपक्षीयता की रक्षा करने का आह्वान कर रहा है। हांगकांग विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर ली चेंग ने कहा, ‘लोगों का अमेरिका पर से भरोसा उठ गया है, खासकर डोनाल्ड ट्रंप पर। चीन पर नहीं। इसलिए इस मामले में चीन को भू-राजनीतिक परिदृश्य में फायदा हो रहा है।’

Latest articles

बीएचईएल भोपाल में हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के चतुर्थ अंक का विमोचन

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग की...

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्लॉटर हाउस का किया निरीक्षण—बजरंग दल का महापौर निवास पर प्रदर्शन, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में की शिकायत

भोपाल।जिंसी स्थित स्लॉटर हाउस एवं कथित गौमांस हत्याकांड को लेकर भोपाल की राजनीति गरमा...

दादाजी धाम मंदिर में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा

भोपाल।जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, रायसेन रोड, पटेल नगर, भोपाल में...

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...