8.7 C
London
Wednesday, January 14, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयBA.5 हवाओं में तैर रहा नया कोरोना वेरिएंट... वैक्सीन, एंटीबॉडी सब बेअसर!...

BA.5 हवाओं में तैर रहा नया कोरोना वेरिएंट… वैक्सीन, एंटीबॉडी सब बेअसर! एक्सपर्ट से जानें डरना कितना जरूरी?

Published on

वॉशिंगटन

कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार अब पहले जैसी नहीं है लेकिन खतरा कहीं गया नहीं है। ज्यादातर देशों में वैक्सीन उपलब्ध है और संक्रमण सुस्त पड़ चुका है लेकिन लापरवाही की गुंजाइश नहीं है। भारत और अन्य देशों में डेल्टा वेरिएंट ने जो तबाही मचाई उसके जख्म अब भी पूरी तरह भरे नहीं हैं। इसीलिए जब भी ‘नए वेरिएंट’ के बारे में सुनने को मिलता लोग फिर घबरा जाते हैं। हालांकि डेल्टा के बाद सामने आए ओमीक्रोन और उसके सब-वेरिएंट उतने संक्रामक नहीं है। लेकिन हमें सावधान रहने की जरूरत है। अब जब गर्मियों का मौसम अपने चरम पर है तब कोरोना का एक नया वेरिएंट धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। आइए जानते हैं कि क्या सावधानी बरतते हुए हमें इससे डरने की जरूरत है…

यह ओमीक्रोन का ही एक सब-वेरिएंट है जिसे BA.5 कहा जा रहा है। यह बड़े पैमाने पर हलचल पैदा कर रहा है क्योंकि यह अन्य ओमीक्रोन वेरिएंट की तुलना में कहीं अधिक विकसित है। अब तक ओमीक्रोन से संक्रमित होने का मतलब था कि आपके शरीर में ऐसी एंडीबॉडी का विकास जो आपको कुछ महीनों तक दोबारा संक्रमित होने से बचा सकती थीं। लेकिन BA.5 पुराने वेरिएंट्स के खिलाफ हमारी सुरक्षा से बच रहा है। इसका मतलब है कि दोबारा संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, हाल ही में संक्रमित लोगों और वैक्सीन लगवा चुके लोगों में भी।

वैक्सीन और एंटीबॉडी भी बेअसर
बिजनेस इन्साइडर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, हां BA.5 दूसरे वेरिएंट्स की तुलना में आसानी से फैलता है। और ऐसा महसूस हो सकता है कि यह हर जगह फैला हुआ है, किसी को भी संक्रमित कर सकता है, चाहें आप वैक्सीन लगवा चुके हों, बूस्टर शॉट ले चुके हों या कोविड संक्रमित हो चुके हों। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने मंगलवार को कहा कि अगर आप BA.1 से संक्रमित थे तो आपके पास वास्तव में BA.5 से बहुत अच्छी सुरक्षा नहीं है।

नया वेरिएंट कितना खतरनाक
यह वेरिएंट कितना खतरनाक है? कैसर हेल्थ न्यूज में एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ और सार्वजनिक स्वास्थ्य के एडिटर डॉ सेलीन गौंडर ने कहा, ‘मैं इसका जवाब नहीं दे सकता।’ उन्होंने कहा कि इसका रिस्क आपके वैक्सिनेशन स्टेटस, आपकी उम्र, आपके स्वास्थ्य, आपके व्यवसाय और आपके रहन-सहन जैसी चीजों पर निर्भर करता है।’ यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में संक्रामक रोग चिकित्सक डॉ. प्रीति मलानी ने इसके खतरे को रेटिंग दी है।

वैक्सिनेशन बहुत जरूरी
उन्होंने नए संस्करण पर ‘हल्की चिंता’ व्यक्त करते हुए इसे ’10 में से 3 रिस्क रेटिंग’ दी है। मलानी ने कहा कि BA.5 हर जगह मौजूद है और अगर अभी तक आप इसकी चपेट में नहीं आए हैं तो इसकी प्रबल संभावनाएं हैं कि आप आ सकते हैं। लेकिन अगर आपका वैक्सीन स्टेटस अप टू डेट है तो बीमारी बिना किसी गंभीर परिणाम के हल्की हो सकती है।

Latest articles

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड में मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई

भोपाल |श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड ब्रांच में मकर संक्रांति, पोंगल एवं लोहड़ी...

मकर संक्रांति पर दादाजी धाम में होंगे धार्मिक व जनसेवा कार्यक्रम

भोपाल ।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर,...

भोपाल में शुरू हुई जल सुनवाई, सभी 85 वार्डों में सुनी गईं शिकायतें

भोपाल ।भोपाल में मंगलवार को पहली बार शहर के सभी 85 वार्डों में ‘जल...

सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल की मौत पर परिजनों को 1.45 करोड़ का मुआवजा

भोपाल ।भोपाल में सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल शिवप्रसाद भिलाला की सड़क दुर्घटना में हुई...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...