20.9 C
London
Tuesday, July 8, 2025
Homeभोपालयूका का कचरा जलने से आने वाली जनरेशन को होगा नुकसान... मंत्री...

यूका का कचरा जलने से आने वाली जनरेशन को होगा नुकसान… मंत्री की बैठक में डॉक्टरों ने खुल कर रखी अपनी बात

Published on

इंदौर:

पीथमपुर में भोपाल के यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाए जाने को लेकर इंदौर में दिन भर चर्चाओं का दौर जारी रहा। एमपी सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट ने शहर के प्रबुद्धजनों और डॉक्टरों के साथ चर्चा की। डॉक्टर एसएस नैयर ने कहा कि इस कचरे को न जलाने में ही भलाई है।

दरअसल, यूनियन कार्बाइड कचरे को जलाने को लेकर इंदौर में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों के सवालों का जवाब देने के लिए प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट ने एआईसीटीएसएल के कार्यालय में शहर के प्रबुद्धजनों की इस विषय पर चर्चा की। इस चर्चा में पर्यावरण विभाग के मुख्य सचिव विवेक पोरवाल भी शामिल हुए।

पर्यावरण विभाग के मुख्य सचिव ने रखा अपना पक्ष
पोरवाल ने प्रबुद्धजनों के सामने सरकार की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट और जहरीले कचरा के प्रभाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, भोपाल से भेजे गए ट्रैकों में 70 फीसदी यूनियन कार्बाइड की मिट्टी है, जिसे डिस्पोज किया जाना है। इस मिट्टी में पाए जाने वाला केमिकल की उम्र मात्र 25 वर्ष है और यूनियन कार्बाइड के हादसे को 40 वर्ष हो चुके हैं। लिहाजा उसमें जहरीला पदार्थ होने की संभावना ना के बराबर है।

डॉक्टर ने कहा- इसका असर ताउम्र बना रहेगा
कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में पीथमपुर बचाओ समिति से जुड़े नागरिकों और वहां के नेताओं से एक-एक कर सवाल पूछे। जिनका जवाब मुख्य सचिव विवेक पोरवाल ने दिया। इस दौरान इंदौर शहर के एक डॉक्टर ने यूनियन कार्बाइड में बचे हुए घातक रसायनों की जानकारी दी। डॉक्टर ने बताया कि इनका असर ताउम्र बना रहेगा। कचरे का निष्पादन पीथमपुर में किए जाने से पीथमपुर के अलावा इंदौर, धार, देपालपुर और आसपास के क्षेत्र में इसका प्रभाव पड़ेगा।

आने वाली जनरेशन के लिए होगा नुकसान
बैठक में डॉक्टर एसएस नैयर ने कहा कि उसकी वैल्यू खत्म हो गई है, लेकिन उसे फिर से जलाया जाएगा तो उसमें कई चीजें मिलाई जाएगी, जिससे नया कैमिकल बनेगा, उससे और भी समस्या होगी, जो आने वाली जनरेशन को भी नुकसान पहुंचाएगी। इस कचरे को न जलाने में ही सबकी भलाई है।

2 हाईकोर्ट में पड़ी है याचिका
मंत्री विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि पीथमपुर और इंदौर को बचाने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे वह उठाए जाएंगे। हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पहले से तय की गई है। इस मामले में दो याचिका जबलपुर और इंदौर हाई कोर्ट में लगाई गई है, जिस पर सुनवाई होना बाकी है, लेकिन इस बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। उम्मीद है कि यह कचरा पीथमपुर में नहीं जलेगा।

विधायक वर्मा जमकर कर रही हैं विरोध
धार विधायक नीना वर्मा भी बैठक में मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि सन 1984 में हुए हादसे की वह खुद गवाह हैं। उस वक्त भोपाल शहर की हालत हम सबने देखी है। ऐसी ही स्थिति पीथमपुर की भी हो सकती है। पीथमपुर के रहवासियों के हित के लिए उन्होंने सरकार के सामने पूरी जानकारी रखी है। सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन पीथमपुर में ही कचरा क्यों जलाया जा रहा है, इसका कोई जवाब नहीं दे रहा है। पीथमपुर में कचरा जलाए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का कोई निर्णय भी नहीं है। ऐसे में पीथमपुर के तीन लाख रहवासियों के लिए यह कदम घातक साबित होगा।

जीतू पटवारी ने सुमित्रा महाजन से की बात
विधायक वर्मा ने कहा कि कचरे का निष्पादन करने वाली रामकी इंडस्ट्रीज में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा भी हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी कचरा जलाए जाने की अनुमति दी है। आखिर इसका क्या कारण है। वर्मा ने कचरा निष्पादन करने वाली कंपनी रामकी पर बैन लगाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मिलकर इस मुद्दे में राजनीति से हटकर खुले रूप से समर्थन देने पर चर्चा की।

Latest articles

बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री को दिया ज्ञापन

भेल भोपाल।बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री...

Grah Pravesh Niyam Sawan: सावन में नए घर में जाना शुभ या अशुभ जानें ज्योतिषीय नियम और मुहूर्त!

Grah Pravesh Niyam Sawan: चातुर्मास की शुरुआत 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ...

More like this

स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी, भेल ठेका श्रमिकों को नहीं मिल रहा न्यूनतम वेतन

भोपाल.स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है।...

हनुमान चालीसा का पाठ शुरू

भोपालहनुमान चालीसा का पाठ शुरू,परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती जी की साधना स्थली देवघर...

एक वृक्ष मां के नाम का आयोजन

भोपालअंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एक वृक्ष मां के नाम का आयोजन,2025 के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार...