3.9 C
London
Thursday, December 25, 2025
Homeखेलऐसी बदतमीजी बर्दाश्त नहीं! रातों-रात एक्शन, विराट-गंभीर को BCCI ने दी कड़ी...

ऐसी बदतमीजी बर्दाश्त नहीं! रातों-रात एक्शन, विराट-गंभीर को BCCI ने दी कड़ी सजा

Published on

लखनऊ

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बीती रात हुई लड़ाई के बाद सख्त एक्शन लिया गया है। आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दोनों दिग्गजों की पूरी मैच फीस काट दी गई है जबकि नवीन-उल-हक को 50 फीसदी जुर्माना देना होगा। आईपीएल मीडिया रिलीज में कहा गया, ‘लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर को आर्टिकल 2.21 के अंतर्गत लेवल-2 का दोषी पाया गया है। आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली भी इसी आरोप के दोषी पाए गए हैं।’

किसकी कितनी फीस कटी?
विराट कोहली- 1.07 करोड़ (100%)
गौतम गंभीर- 25 लाख (100%)
नवीन-उल-हक- 1.79 लाख (50%)

ठोका गया भारी जुर्माना
मैच के बाद, कोहली और गंभीर के बीच जमकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद अमित मिश्रा, आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और लखनऊ सुपरजायंट्स के सहायक कोच विजय दहिया को बीच बचाव करना पड़ा। बाद में कोहली को लखनऊ के कप्तान और अपने खास दोस्त केएल राहुल से बात करते भी देखा गया। इधर लखनऊ के दाएं हाथ के अफगान तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जो मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान कोहली से बहस करते दिखे थे। मैच में भी विराट से उनकी तकरार हुई थी। नवीन को आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है।

लो स्कोरिंग रोमांचक मैच में जीती RCB
इस सीजन खेले गए पिछले मैच में मुकाबला अंतिम गेंद तक चला था जहां बाजी लखनऊ ने मारी थी। बाजी पलटने की बारी इस बार बैंगलोर की थी और उसने लखनऊ को उसके घर पर 18 रन से हराकर हिसाब बराबर किया। धीमे और टर्निंग ट्रैक पर आरसीबी ने 126/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ की टीम 108 रन पर सिमट गई।

Latest articles

भेल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने किया कारखाने का निरीक्षण,ली बैठक

भेल भोपाल ।भेल भोपाल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने बुधवार को भेल कारखाने का...

इंदौर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

इंदौर।श्रमिक विरोधी चार कानून के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, मध्य प्रदेश...

नए साल पर वैष्णो देवी यात्रा के नियम सख्त

कटरा।नववर्ष के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री माता...

करोंद इलाके में युवती को कमरे में बंद कर दुष्कर्म

भोपाल।शहर के करोंद इलाके में एक युवती को कमरे में बंद कर उसके साथ...

More like this