16.5 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeभोपालहर सेंटर के अंदर भरे थे लड़के-लड़कियां, पुलिस को देखते ही रखने...

हर सेंटर के अंदर भरे थे लड़के-लड़कियां, पुलिस को देखते ही रखने लगे मोबाइल; चार जगहों से 130 पकड़े गए

Published on

उज्जैन:

शेयर बाजार के नाम पर शहर में फर्जी एडवाइजरी सेंटर संचालित हो रहे हैं। इसके खिलाफ उज्जैन पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर के चार अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां माधव क्लब रोड, दवा बाजार, तीन बत्ती चौराहा और ऐ के बिल्डिंग चौराहा पर संचालित हो रहे फर्जी एडवाइजरी ऑफिस पर पुलिस की अलग-अलग टीम पहुंची। इन सेंटर्स से करीब 130 लड़के-लड़कियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

दो आरोपी हो गए हैं फरार
पुलिस ने यहां से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनके नाम अजय पवार और शशि मालवीय बताया जा रहा है। इसके अलावा दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिनका नाम चंदन भदौरिया और विनय राठौर है। यहां चारों ऑफिसों से करीब 100 से अधिक लैपटॉप, एंड्रॉयड मोबाइल, कीपैड मोबाइल जब्त किए हैं। इसके साथ ही यहां लोगों का पर्सनल डाटा भी मिला है, जिसमें मोबाइल नंबर के अलावा अन्य जानकारियां भी है।

पर्सनल डेटा का करते हैं उपयोग
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी आम लोगों के पर्सनल डाटा का उपयोग करते थे। युवक युवतियों को काम पर रखते और इन्हें कमीशन देकर लोगों को फोन लगवाते व डिमैट अकाउंट खुलवाते हैं। लोगों से बड़ी राशि इन्वेस्ट कराते और लॉस दिखाकर राशि हड़प लेते थे।

नहीं है सेबी लाइसेंस
शुरुआती जांच में पता चला है कि चारों फर्जी एडवाइजरी के पास सेबी का लाइसेंस नहीं पाया गया है। अभी जांच की जा रही है कि कितने लोगों के डिमैट अकाउंट खोले गए हैं । कितनी राशि इन्वेस्ट करवाई गई है। खास बात तो यह है कि आरोपी कीपैड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और जगह बदल-बदल कर काम करते थे। इनके इनके ग्राहक ज्यादातर प्रदेश के बाहर के लोग हुआ करते थे। जिन्हें ये टारगेट करते थे। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। आरोपियों पर धोखाधड़ी के अलावा सेबी के नियमों की अवहेलना करना व मनी लॉन्ड्रिंग जैसी धाराएं लगाई गई है।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

महारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच रहा है नुकसान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

केसी दुबे, भोपालमहारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच...

हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के साथ जाने की सुविधा

भोपाल।हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के...