13.7 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्यमां ने नवजात को फेंक दिया, तीन साल बाद अमेरिकी दंपती ने...

मां ने नवजात को फेंक दिया, तीन साल बाद अमेरिकी दंपती ने लिया गोद, वाशिंगटन में होगी परवरिश

Published on

पटना

बिहार में एक बच्चे की किस्मत संवरने की अद्भुत कहानी सामने आई है। जी हां, राजधानी पटना से सटे दानापुर में दिसंबर 2019 की ठिठुरती ठंड में किसी मां ने एक बच्चे को सड़क पर छोड़ दिया था। वो बच्चा आज तीन साल का हो गया है। बच्चे की किस्मत देखिए। जिसे मां ने अपनी ममता के आंचल से दूर किया, उस बच्चे को सहारा देने के लिए ईश्वर ने सात समंदर पार से दो फरिश्ते भेज दिए। अर्जित नाम के इस बच्चे को गोद लेने के लिए अमेरिका के वॉशिंगटन से एक दंपती दानापुर पहुंचे हैं। अर्जित ‘सृजन विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान’ के जरिए अब अमेरिकी माता-पिता की गोद में खेलेगा। उसकी बाकी की जिंदगी वाशिंगटन की गलियों में खेलते हुए गुजरेगी।

अर्जित अमेरिका की गोद में
दानापुर एसडीओ प्रदीप कुमार के हाथों अमेरिकी दंपती को बच्चा सौंप दिया गया। इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि आईएएस बनने के बाद ये मेरा पहला मौका है, जब मैं किसी बच्चों को विदेश से आए मेहमान की गोद में दे रहा हूं। मेरे लिए ये काफी सुखद पल है। अमेरिकी दंपती की ओर से बच्चा लेने के बाद उसके पासपोर्ट के लिए गुरुवार को ऑनलाइन आवेदन दे दिया गया। अमेरिका से आए डॉक्टर कर्निल रे मिलर और उनकी पत्नी कैथरिन सुलिवान ने कहा कि हमें काफी खुशी महसूस हो रही है। हमने एक बच्चे को गोद लिया है। हमारे परिवार में पहले से तीन बच्चे हैं। ये हमारा चौथा बच्चा होगा। इस दौरान स्थानीय प्रशासन की ओर से सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई।

कानूनी प्रक्रिया पूरी
अर्जित नाम के इस बच्चे को एक निजी संस्था ने सड़क से विक्रम थाना क्षेत्र के भादवा गांव से वर्ष 2019 में रेस्क्यू किया था। बच्चा दिव्यांग था। उसकी मां, उसके छोड़कर चली गई थी। बच्चे को एक हाथ नहीं है। उसका होठ पहले कटा हुआ है। निजी संस्था की ओर से दो सालों तक उसके परिजनों को तलाशने का काम किया गया। जब परिजन नहीं मिले, तब संस्था ने उसके पालन-पोषण का जिम्मा उठाया था। उसके बाद भारत भ्रमण पर आए एक अमेरिकी दंपती ने इस बच्चे के बारे में सुना और उसे गोद लेने का फैसला किया। दंपती की ओर से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया और उसके बाद सभी कानून प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को उन्हें सौंप दिया गया है।

स्थानीय अधिकारी भी खुश
अर्जित के अमेरिका जाने को लेकर बाल संरक्षण विभाग के जिला उपनिदेशक उदय कुमार ने कहा कि वाशिंगटन से आए मेहमानों ने पहले ही इच्छा जाहिर की थी, कि वे इस बच्चे को गोद लेंगे। उसके बाद प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। आज प्रक्रिया पूरी हो गई। अर्जित को एसडीओ के हाथों अमेरिकी दंपती को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को नियमानुसार ही गोद लेना चाहिए। बहुत लोग बिना कागजी प्रक्रिया के सड़क से बच्चों को उठा लेते हैं, ये सही नहीं है। वहीं संस्था की निदेशक सरिता कुमारी ने कहा कि 2019 से ये बच्चा हमलोगों के पास है। इसके होठ और इसका लेफ्ट हैंड प्राकृतिक रूप से कटा हुआ है। उसी दौरान संस्था में अमेरिकी दंपती ने इस बच्चों को वहां देखा था।

अर्जित जाएगा अमेरिका
दिव्यांग और लावारिश होने का दंश झेलने वाले अर्जित को नये माता-पिता मिल गए हैं। अमेरिकी दंपती ने अर्जित को ऊंची शिक्षा देने के साथ बेहतर तरीके से पालन-पोषण करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि अर्जित अब खेलने-कूदने लगा है। अमेरिका जाने के बाद इसमें और विकास होगा। अर्जित के जीवन में आई खुशियों से पूरा इलाका खुश है। लोगों में चर्चा है कि किस्मत सच में ऊपर वाला तय करता है, जैसा अर्जित का तय किया, वैसे ही सभी दिव्यांग बच्चों का तय करे।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...