6.6 C
London
Friday, October 24, 2025
Homeएक तरफ कश्मीरी कारोबारी फ्री में सबकुछ उपलब्ध करा रहे हैं, दूसरी...

एक तरफ कश्मीरी कारोबारी फ्री में सबकुछ उपलब्ध करा रहे हैं, दूसरी तरफ एविएशन कंपनियां ये कर रही हैं!

Published on

नई दिल्ली

कश्मीर में आतंकियों ने कायराना हमला किया है। आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों के असमय काल कलवित होने की खबर है। ऐसे में कश्मीर के होटल वाले, ऑटो-टैक्सी वाले, पोनी वालों, ढाबे वालों ने फंसे पर्यटकों के लिए सेवाएं फ्री कर दीं। होटल वालों ने खाने के बदले पैसे नहीं लिए। ऑटो-टैक्सी वालों ने सवारियों को फ्री में गंतव्य तक छोड़ा। पोनी वालों ने भी फ्री में अपनी सेवा दी। लेकिन हमारी एविएशन कंपनियों को देखिए। उन्होंने श्रीनगर से देश के विभिन्न एयरपोर्ट तक जाने वाले हवाई जहाज का किराया कई गुना बढ़ा दिया। इसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और डीजीसीए ने उन्हें चेतावनी दी। इसका असर थोड़े देर के लिए ही हुआ। आज फिर बढ़े हुए किराये दिख रहे हैं।

पर्यटकों के लिए आफत
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद, घाटी में फंसे पर्यटकों को अपने घर लौटने के लिए बहुत ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। हवाई जहाज के टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह सब भारी मांग के कारण हो रहा है। एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइटों पर टिकट खोजने पर या तो बहुत ज़्यादा दाम दिख रहे हैं, या फिर टिकटें बिकी हुई दिखाई दे रही हैं। अगर कोई आज के लिए टिकट बुक करने की कोशिश करता है, तो उसे ऐसे मैसेज मिल रहे हैं, जैसे ‘सभी उड़ानें प्रस्थान के बहुत करीब हैं,’ ‘बिक गया,’ या ‘दुर्भाग्य से, कोई उड़ान उपलब्ध नहीं है.’

आज के टिकट का दाम
गुरुवार, 24 अप्रैल को शाम 18.40 बजे उड़ने वाली स्पाइसजेट की श्रीनगर से दिल्ली फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास का टिकट 29,758 रुपये का दिखाया जा रहा है। यह सर्च इक्सिगो पर की गई। कल यानी शुक्रवार 25 अप्रैल के लिए इसी रूट पर शाम 18.40 बजे श्रीनगर से उड़ने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में इसी क्लास का किराया 24,662 रुपये दिखाया जा रहा है। कल दिन में सवा दस बजे चलने वाली स्पाइसजेट का किराया भी इतना ही दिखाया जा रहा है।

मंत्री कर रहे हैं निगराणी
श्रीनगर से हवाई यात्रा करने वालों की भारी मांग को देखते हुए, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कल ही विमानन कंपनियों को चेतावनी दी थी। राम मोहन नायडू के कार्यालय ने कहा था, “(मंत्री) अधिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए चौबीसों घंटे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली और मुंबई के लिए दो-दो अतिरिक्त फ्लाइट की व्यवस्था की है।वे और अधिक करने के लिए एयरलाइनों के संपर्क में हैं।”

डीजीसीए ने भी कहा था
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी कहा था कि पहलगाम में आतंकवादी घटना के बाद पर्यटक अपने घरों को लौटने के लिए बहुत ज़्यादा मांग कर रहे हैं। संगठन ने एयरलाइनों को बढ़ी हुई मांग के जवाब में उड़ानों की संख्या बढ़ाने और श्रीनगर से भारत के विभिन्न गंतव्यों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की सलाह दी है, जिससे फंसे हुए पर्यटकों को निकाला जा सके। एयरलाइनों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे रद्द करने और पुनर्निर्धारण शुल्क माफ करने पर विचार करें और इस मुश्किल समय के दौरान अप्रत्याशित परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना कर रहे पर्यटकों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करें।

कश्मीरी लोग मदद में आए आगे
वहां गए कई ऐसे पर्यटक जो हमले से बाल-बाल बचे हैं, ने सोशल मीडिया पर कश्मीरी लोगों और कारोबारियों के मदद के कई किस्से बताए हैं। वे बता रहे हैं कि होटल-ढाबे वाले फ्री में फंसे पर्यटकों को खिला-पिला रहे हैं। ऑटो-टैक्सी वाले भी फंसे पर्यटकों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए पैसे नहीं ले रहे हैं। इस काम में गुरुद्वारा भी खुल के मदद कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर चिंता जताायी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है “श्रीनगर से हवाई किराये में बेतहाशा वृद्धि का समाचार अमानवीय और घोर निंदनीय है। ऐसी त्रासदी के समय पर्यटकों से मनमाना किराया वसूलना किसी भी तरह से जायज़ नहीं ठहराया जा सकता है। सरकार स्पष्ट करे कि ‘बेतहाशा किराया वसूली’ के मामले में सरकार की कोई ज़िम्मेदारी बनती है या नहीं। किराये से संबद्ध टैक्स तो सरकार के पास ही जाता है, इसका मतलब तो जनता यही समझती है कि ये सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है।”

Latest articles

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...

More like this

भारत को महंगा पड़ सकता है अमेरिका-चीन ‘सीजफायर’, ड्रैगन के सामने कितने दिन टिक पाएंगे हम!

नई दिल्लीघरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से...

नग्न होकर बुजुर्ग को उकसाने वाली लड़की और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, राजस्थान में ऐसे कर रहे थे गंदी हरकतें

जैसलमेरएक सप्ताह पहले एक कपल जैसलमेर घूमने आया था। सम के धोरों में घूमने...

कराची बेकरी हैदराबाद में तोड़फोड़, जमकर बवाल, जानें सिंधी परिवार के इस भारतीय ब्रांड पर 72 साल बाद क्या विवाद

हैदराबादलोगों के एक समूह ने हैदराबाद की 'कराची बेकरी' के सामने विरोध प्रदर्शन किया।...