22.6 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयपहलगाम: पाकिस्तानी गृह मंत्री ने भारत के ही सिर रख दिया बड़ा...

पहलगाम: पाकिस्तानी गृह मंत्री ने भारत के ही सिर रख दिया बड़ा इल्जाम, फिर दी युद्ध की गीदड़भभकी

Published on

इस्लामाबाद

पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर पहलगाम हमले में किसी भूमिका से इनकार किया गया है। साथ ही भारत पर झूठ बोलने का आरोप मढ़ दिया गया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने शनिवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में भारत की ओर से जिस तरह के दावे किए जा रहे हैं, उनका कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम पहलगाम अटैक और बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक किए जाने के मामले की जांच हम चाहते हैं। इन दोनों मामलों की अंतरराष्ट्रीय जांच की जाए। सिंधु जल समझौते पर नकवी ने कहा कि पानी रोके जाने को पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा और इसे युद्ध का ऐलान मानेगा।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी ने कहा कि हम भारत को पहलगाम और जाफर एक्सप्रेस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए संयुक्त जांच समिति बनाने का प्रस्ताव देते हैं। इस समिति में तटस्थ विशेषज्ञों को शामिल किया जाए ताकि चीजें साफ हो सकें। नकवी ने दावा किया कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) को लगातार भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) से समर्थन मिल रहा है। BLA जैसे गुट RAW की मदद से ही बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हमले कर रहे हैं।

भारत हमें अस्थिर कर रहा है: नकवी
नकवी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान की आर्थिक स्थिरता को तरक्की रास नहीं आ रही है। ऐसे में वह हमारी जमीन पर आतंक फैला रहा है। उन्होंने दावा किया कि भारत के आतंकवाद में शामिल होने के सबूत पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में मिले हैं। नकवी ने तटस्थ समिति को भारत के खिलाफ आतंक के सबूत देने का भी दंभ भरा है।

नकवी ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के रुख को दोहराते हुए कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार इसका समाधान चाहते हैं। नकवी ने कहा कि कश्मीर के लोगों के संघर्ष का पाकिस्तान समर्थन करता है लेकिन इससे सीधे उनका कोई संबंध नहीं है। यह स्थानीय लोगों की मुहिम और पाकिस्तान का इससे सीधे तौर पर कोई लेना-देना नहीं है।

पाकिस्तान लगातार उगल रहे जहर
पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कई कदम उठाए हैं। इसमें सिंधु जल समझौते को रद्द करने जैसी कड़ी घोषणा भी शामिल है। भारत के इन कदमों के बाद पाकिस्तान की ओर से आक्रामक बयान आ रहे हैं। पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर, पीएम शहबाज शरीफ, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, विदेश मंत्री इशाक डार और गृह मंत्री इस मुद्दे पर भारत को धमकी दे चुके हैं।

Latest articles

लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपाललापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण...

MP Guest Teachers Bharti:मध्य प्रदेश में गेस्ट टीचर्स की बंपर भर्ती 70 हज़ार पदों पर ऑनलाइन आवेदन 30 जून से शुरू

MP Guest Teachers Bharti: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया...

More like this

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना वजह

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना...

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा,पिछले 12...