17.8 C
London
Saturday, July 5, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयपाकिस्तान पुलिस ने घेरा इमरान का घर, स्ट्रीट लाइटें की गईं बंद,...

पाकिस्तान पुलिस ने घेरा इमरान का घर, स्ट्रीट लाइटें की गईं बंद, ट्विटर पर बोले पूर्व पीएम- ये हो सकता है मेरा आखिरी ट्वीट

Published on

नई दिल्ली

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को एक ट्वीट करके दावा किया कि पुलिस ने उनके घर को घेर लिया है। उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। इसलिये यह उनका अंतिम ट्वीट है। राष्ट्र के नाम एक लाइव वीडियो संदेश में इमरान खान ने ट्वीट करके कहा, “मेरी अगली गिरफ्तारी से पहले संभवत: यह मेरा अंतिम ट्वीट है। पुलिस ने मेरा आवास घेर लिया है।” इमरान खान की घर की ओर जाने वाली सड़कों पर लाइटें बंद कर दी गई हैं।

घर पर अपने वकीलों और मीडिया वालों को बुलाया
पंजाब पुलिस पीटीआई चेयरमैन इमरान खान के जमन पार्क आवास पर उनको गिरफ्तार करने के लिए पहुंच गई है। मौके पर मौजूद डॉन.काम के संवाददाता ने इस बात की पुष्टि की है। इमरान खान ने अपने घर पर वकीलों और मीडिया वालों को बुलाया है।एक वीडियो संदेश में खान ने कहा, “मुझे भय है कि पाकिस्तान विनाश के रास्ते पर है। और मुझे डर है कि हमने अपना दिमाग नहीं लगाया तो हम वहां पहुंच जाएंगे जहां से अपने देश के सभी टुकड़ों को भी एकत्र नहीं कर पाएंगे।”

पाकिस्तान में चल रहे सियासी हालात में सुधार नहीं दिख रहा है। पिछले दिनों भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी और उसके बाद हुई हिंसा को काबू पाने में सरकार को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। कोर्ट के आदेश पर इमरान खान की रिहाई के बाद अब फिर से विवाद शुरू हो गया है। इस बीच इमरान खान ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी और उनके अपहरण की निंदा की है।

बताया जा रहा है कि लाहौर स्थित इमरान खान के घर पर 30-40 आतंकियों ने शरण ले रखी है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को उन्हें पुलिस को सौंपने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है। सरकार ने चेतावनी दी है कि वे खुद ही आतंकियों को पुलिस को सौंप दें नहीं तो कानून अपने स्तर से इससे निपटेगा।

पंजाब की अंतरिम सरकार के केयरटेकर सूचना मंत्री आमिर मीर ने लाहौर में मीडिया से बात करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा है कि सरकार के पास पुख्ता सबूत है कि इमरान खान के ज़मन पार्क घर में ये आतंकी शरण लिये हुए हैं। सरकार के पास इसको लेकर भरोसेमंद खुफिया रिपोर्ट है।

पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक मीर ने कहा, “जिस तरह की खुफिया रिपोर्ट आ रही हैं, वह बहुत ही खतरनाक है।” उन्होंने कहा कि एजेंसियां जिओ-फेंसिंग के जरिये ज़मन पार्क में आतंकियों के मौजूद होने का पता करने में सक्षम हैं। मीर ने कहा, “पीटीआई अराजनीतिक नेता की तरह व्यवहार कर रहा है।” उन्होंने कहा कि पीटीआई चीफ पिछले एक साल से सेना पर निशाने साध रहे हैं।

अंतरिम सूचना मंत्री ने कहा कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर 9 मई को हिंसक हमले पहले से सोची समझी रणनीति के तहत किये गये थे। सरकार ने इस पर ‘जीरो टालरेंस पॉलिसी’ अपनाई हुई है। अंतरिम सरकार के मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने पंजाब पुलिस को आगजनी और हिंसा करने वालों से निपटने के लिए ‘फ्रीहैंड’ छूट दे दी है। उन्होंने कहा कि जिन्ना हाउस पर हमला आसानी से रोका जा सकता था, लेकिन केयरटेकर मुख्यमंत्री ने पुलिस को हथियारों के उपयोग पर रोक लगा दी थी। कहा- “हम प्रांत में खून-खराबा से बचना चाहते थे।”

Latest articles

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...

Aaj Ka Rashifal: 5 जुलाई 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन जानें इन 12 राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal: आज 5 जुलाई 2025 को दशमी तिथि सुबह 6:58 बजे तक...

मंत्री कृष्णा गौर ने किया महिला आध्यात्मिक सशक्तिकरण राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राजयोग शिविर’ का शुभारंभ

भेल भोपालमंत्री कृष्णा गौर ने किया महिला आध्यात्मिक सशक्तिकरण राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राजयोग शिविर'...

More like this

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...