8.9 C
London
Tuesday, November 11, 2025
Homeराज्यप्रवीण हत्याकांड: क्या खतरे में है कर्नाटक के CM बोम्मई की कुर्सी?

प्रवीण हत्याकांड: क्या खतरे में है कर्नाटक के CM बोम्मई की कुर्सी?

Published on

बेंगलुरू

कर्नाटक में बीते कई दिनों से सियासी हलचल तेज है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को लेकर तमाम आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनसे राज्य नहीं संभल रहा है। युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद से बोम्मई का विरोध बढ़ गया है। पार्टी में उथल-पुथल जारी है। इसी बीच बीजेपी के मुख्य चुनाव रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बेंगलुरु का दौरा कर रहे हैं। वह बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग करके अशांत खेमे को शांत करेंगे। इस बीच एक खेमे में चर्चा है कि बोम्मई की कुर्सी जा सकती है।अमित शाह बुधवार को एक होटल में संकल्प से सिद्दी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के तीसरे संस्करण में उद्योगपतियों के एक वर्ग को संबोधित करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हिस्सा लेंगे।

बाहरी बनाम मूल बीजेपी का मुद्दा
शाह के दौरे को लेकर देर शाम तक अनिश्चितता बनी रही क्योंकि ऐसी खबरें थीं कि यह वर्चुअल मीटिंग होगी। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल कुमार सुराणा ने कहा, ‘हम शाह के यात्रा कार्यक्रम के ब्योरे का इंतजार कर रहे हैं।’ बीजेपी में इन दिनों अशांति मची है। मुद्दा बाहरी बनाम मूल बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष का है। शाह की वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात मिलने और संकट से निपटने के तरीके के बारे में उनका मार्गदर्शन करने की भी उम्मीद है।

आहत भावनाओं को शांत करेंगे अमित शाह?
भाजपा के राज्य महासचिव एन रविकुमार ने कहा कि प्रवीण नेत्तारू की हत्या के बाद, कैडर और वरिष्ठ पदाधिकारियों के एक वर्ग ने अपना इस्तीफा देकर सरकार और पार्टी के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा, ‘हालांकि कुछ हद तक कार्यकर्ताओं के एक वर्ग में नाराजगी है, उन्हें शांत किया जा रहा है और जिन लोगों ने इस्तीफा दिया है, उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। शाह की यात्रा से उनकी आहत भावनाओं को शांत करने की उम्मीद है।’

‘कांग्रेस और जेडीएस से आए, ले रहे मजे’
शाह को जिस मुख्य मुद्दे को संबोधित करना है वह पार्टी में अशांति को लेकर है। कई लोगों को लगता है कि उनकी अपनी सरकार उनकी रक्षा करने में विफल रही है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव सांसद रेणुकाचार्य, ने पहले शिकायत की थी कि कुछ मंत्री, खासकर जो कांग्रेस और जेडीएस से आए हैं, वे विधायकों के फोन भी नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि नवीनतम घटनाक्रम मन में निराशा की अभिव्यक्ति है।

रेणुकाचार्य ने कहा कि कैडर इस बात से नाराज हैं कि जो लोग 2019 में कांग्रेस और जेडीएस से अलग हो गए, वे मंत्री पद से पुरस्कृत होने के बाद अपने काम के प्रति उदासीन रहे हैं और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में पार्टी के हितों की रक्षा करने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जो लोग सुविधा के लिए पार्टी में शामिल हुए हैं, वे सभी विशेषाधिकारों का आनंद ले रहे हैं जबकि मूल कैडर को कच्चा सौदा दिया जा रहा है। पार्टी के वफादार कब तक इस तरह के अन्याय को सह सकते हैं? अब, बात सिर से ऊपर आ गई है।’

Latest articles

वैश्य महासम्मेलन में दीपावली मिलन पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि

भोपाल ।दीपावली के पावन पर्व पर वैश्य समाज की एकता और स्नेह का अनोखा...

पिपलानी कम्युनिटी हाल के पास आधा दर्जन पेड़ काटे, केवल ठूठ बचे— बीएचईएल प्रशासन का तर्क— पेड़ों की केवल छंटाई की गई है

भोपाल।राजधानी के भेल क्षेत्र में पिपलानी स्थित कम्युनिटी हाल के पास लगे आधा दर्जन...

बीएचईएल ने 17 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जप्त

भेल हरिद्वार।बीएचईएल उपनगरी में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को ध्यान...

More like this

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...

राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का किया स्वागत

बैरसिया।नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने...