9.9 C
London
Thursday, October 23, 2025
Homeशेखर सुमन ने बेटे अध्ययन संग कंगना रनौत के रिश्ते पर की...

शेखर सुमन ने बेटे अध्ययन संग कंगना रनौत के रिश्ते पर की बात, बोले- दोनों खुश थे

Published on

नई दिल्ली,

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की ग्रैंड सीरीज ‘हीरामंडी’ में शेखर सुमन नजर आने वाले हैं. शेखर इस सीरीज में नवाब जुल्फिकार का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में अपने नए इंटरव्यू में शेखर सुमन ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर बात की.एक वक्त था जब कंगना और शेखर के बेटे अध्ययन सुमन रिश्ते में हुआ करते थे. दोनों की मुलाकात डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘राज: द मिस्ट्री कन्टिन्यूज’ के सेट पर हुई थी. वहीं से दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. 2008 में दोनों का रिश्ते शुरू हुआ था और डेटिंग के एक साल बाद कंगना और अध्ययन का ब्रेकअप हो गया. ये ब्रेकअप इतना खराब था कि देशभर को दोनों के बीच की लड़ाई देखने को मिली. शेखर ने कंगना को बेटे के प्रति अब्यूसिव बताया था, तो वहीं अध्ययन का कहना था कि एक्ट्रेस ने उनपर काला जादू किया है.

शेखर ने कही ये बात
अब जूम से बातचीत में शेखर सुमन ने सालों बाद कंगना रनौत और अध्ययन सुमन के रिश्ते को लेकर बात की है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब दोनों के बीच कोई दुश्मनी और गिले-शिकवे नहीं हैं. शेखर ने कहा, ‘हम सभी जिंदगी में अलग पड़ावों से गुजरते हैं. जो आज सही लग रहा है, वो शायद कल न लगे. कोई भी एक रिश्ता रखना, ब्रेकअप और फिर यूं ही आगे बढ़ जाना नहीं चाहता. हर कपल चाहता है कि उसका रिश्ता परमानेंट हो क्योंकि ये गहरा और पवित्र होता है.’

61 साल के शेखर सुमन ने अध्ययन और कंगना के टूटे रिश्ते का जिम्मेदार किस्मत को बताया. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इंसान को अपने पुराने रिश्तों को प्यार भरी नजरों से ही देखना चाहिए. एक्टर ने कहा, ‘भाग्य अलग रोल निभाता है और आपको उसे फॉलो करना होता है. कंगना और अध्ययन जब साथ थे खुश थे. और फिर वो अपने-अपने रास्ते चले गए. ये होना लिखा था तो उनके बीच अब कोई बुरी फीलिंग या दुश्मनी नहीं है. कभी-कभी गरमा-गर्मी में चीजें हो जाती हैं. लेकिन आपको पीछे पलटकर चीजों को प्यार से देखना चाहिए.’

जाने-माने कवि और लिरिसिस्ट रहे साहिर लुधियानवी की बात को भी यहां शेखर सुमन ने दोहराया. उन्होंने कहा, ‘वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा.’

कंगना रनौत के राजनीति में आने को लेकर भी शेखर सुमन से सवाल किया गया. जवाब में एक्टर ने कहा, ‘हम इसपर अटके हुए नहीं हैं. न मेरा परिवार और न ही अध्ययन. ये उनकी जिंदगी में एक फेज था. हम कौन होते हैं इसपर कमेंट करने वाले और जज करने वाले. हम अपने रास्ते निकल गए हैं और सभी अपनी खुशी और संतोष को पाने के लिए काम कर रहे हैं. पीछे पलटकर देखने और किसी पर उंगली उठाकर बोलने का अब कोई फायदा नहीं है कि ‘ये सही है’ और ‘वो गलत है’.

अध्ययन ने कंगना पर लगाए थे आरोप
साल 2009 में अध्ययन सुमन और कंगना रनौत का ब्रेकअप हुआ था. इसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी. 2017 में अध्ययन सुमन ने कंगना रनौत के खिलाफ इंटरव्यू दिया था. अध्ययन और कंगना के इस पब्लिक ब्रेकअप में एक्टर ने कंगना पर कई बड़े आरोप लगाए. अध्ययन का कहना था कि कंगना रनौत उनके साथ मारपीट करती थीं. इतना ही नहीं, अध्ययन ने कंगना पर काला जादू करने जैसा इल्जाम भी लगाया था. वहीं कंगना ने आपकी अदालत शो में मारपीट के इल्जाम पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि ‘अध्ययन 95 किलो के हैं और मैं 49 किलो की. मैं उन्हें कैसे मार सकती थी. लेकिन अब जब मैं उस बारे में सोचती हूं, लगता है हाथ उठा ही देना चाहिए थे.’

शेखर सुमन ने भी तब बेटे अध्ययन सुमन का साथ दिया था. वो सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के विरोध में पोस्ट लिखते थे. उन्होंने फिल्म ‘सिमरन’ के फ्लॉप होने पर कंगना का मजाक भी उड़ाया था. शेखर ने लिखा था, ‘इतना हंगामा, इतना शोर शराबा, नतीजा? खोदा पहाड़..निकली चुहिया.’ वहीं साल 2023 में अपने 2017 के धमाकेदार इंटरव्यू को लेकर बात करते हुए अध्ययन ने कहा था कि उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ बातें पब्लिसिटी के लिए नहीं कही थी, बल्कि अपनी साइड की स्टोरी दुनिया की नजरों में रखने के लिए कही थीं.

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

भेल ने अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए नई नीति लागू

भेल हैदराबाद ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), रामचंद्रपुरम, हैदराबाद की मानव संसाधन प्रबंधन इकाई...

More like this

भारत को महंगा पड़ सकता है अमेरिका-चीन ‘सीजफायर’, ड्रैगन के सामने कितने दिन टिक पाएंगे हम!

नई दिल्लीघरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से...

नग्न होकर बुजुर्ग को उकसाने वाली लड़की और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, राजस्थान में ऐसे कर रहे थे गंदी हरकतें

जैसलमेरएक सप्ताह पहले एक कपल जैसलमेर घूमने आया था। सम के धोरों में घूमने...

कराची बेकरी हैदराबाद में तोड़फोड़, जमकर बवाल, जानें सिंधी परिवार के इस भारतीय ब्रांड पर 72 साल बाद क्या विवाद

हैदराबादलोगों के एक समूह ने हैदराबाद की 'कराची बेकरी' के सामने विरोध प्रदर्शन किया।...