इंदौर
जिले में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के सामने एक महिला कर्मचारी रो पड़ी। महिला ने मंत्री से कहा- ‘सर, यहां वॉशरूम में सांप और बिच्छू निकलते हैं। महिलाओं की परेशानी इस कदर है कि उन्हें घर जाना पड़ता है। मैं जल्द रिटायर हो रही हूं और चाहती हूं कि जाने से पहले इस भवन को नए स्वरूप में देखूं।’
महिला की बात सुनकर मंत्री और अधिकारी हंस पड़े। मंत्री पटेल ने कहा कि हम समाधान करेंगे। मंत्री ने मजाक करते हुए कहा कि मोदी जी को पता चला तो मेरे को सस्पेंड कर देंगें। इसके बाद मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नए भवन की योजना बनाकर इसे जल्दी पूरा किया जाए।
सांप और बिच्छू के कारण बाहर बैठकर करते हैं काम
दरअसल, शुक्रवार को मंत्री पटेल मेडिकल कॉलेज के पास स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन के जर्जर भवन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। भवन की हालत इतनी खराब है कि दीवारें गिरने का डर बना रहता है। बारिश में छत से पानी टपकता है, जिससे काम करना मुश्किल हो जाता है। महिला ने बताया कि भवन की खराब स्थिति के कारण गर्भवती महिलाएं और अन्य कर्मचारी अक्सर घर चले जाते हैं। सांप और बिच्छू के खतरे के कारण उन्हें दो महीने तक बाहर बैठकर काम करना पड़ा।
रिटायरमेंट के पहले नया करने की मांग
महिला ने रोते हुए कहा, “हमारी हालत ऐसी है कि किसी से अपनी परेशानी बताते हुए रोना आ जाता है। अगर नया भवन बन जाए, तो हमें गर्व महसूस होगा। मैं रिटायर होने से पहले इस भवन को नए रूप में देखना चाहती हूं।”