17.3 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयब्रिटेन का पीएम बनने का अब सुनक का चांस कम, लिज ट्रस...

ब्रिटेन का पीएम बनने का अब सुनक का चांस कम, लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की पीएम तो क्या-क्या करेंगी

Published on

लंदन

ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, इस पर सस्‍पेंस बरकरार है। मुकाबला पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रूस और वित्‍त मंत्री ऋषि सुनक के बीच है। अभी तक हर कोई मान रहा था कि भारतीय मूल इस देश के अगले पीएम हो सकते हैं। लेकिन कई तरह के सर्वे और पोल के नतीजों के बाद तो सुनक की उम्‍मीदें टूटती नजर आ रही हैं। इस समय हर सर्वे में ट्रूस आगे चल रही हैं। माना जा रहा है कि ट्रूस देश की पीएम होंगी इस बात की संभावनाएं 90 फीसदी तक बढ़ गई हैं। वहीं वो अब बुकीज की भी फेवरिट हो गई हैं। 5 सितंबर को कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और देश के अगले पीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा। हालांकि ट्रूस कई वजहों से आलोचकों के निशाने पर हैं। ट्रूस ने कई ऐसी बातों का वादा किया है और कहा है कि अगर वो प्रधानमंत्री बनती हैं तो अपने हर वादे को पूरा करेंगी।

ट्रूस का टैक्‍स कट का वादा
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग की वजह से पूरी दुनिया में महंगाई की मार है। ब्रिटेन भी इससे अछूता नहीं है। कई तरह की अनिश्चितताओं के बीच पीएम बनने के ट्रूस के मौके 90 फीसदी तक बढ़ गए हैं। वो हर सर्वे और पोल की फेवरिट हो गई हैं। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो टीवी बहस में जिस तरह से ट्रूस का प्रदर्शन है, वो उनके पीएम बनने की संभावनाओं को कमजोर करने वाला है। लीड्स में द हस्टिंग्‍स की तरफ से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।

ट्रूस या सुनक जो भी देश का अगला पीएम बनेगा उसके सामने महंगाई के अलावा चीन के साथ खराब होते रिश्‍तों के साथ ही टैक्‍स का मुद्दा सबसे बड़ा होगा। ब्रिटेन इन दिनों 9.4 फीसदी वाली महंगाई दर से गुजर रहा है। ट्रूस ने वादा किया है कि वो पीएम बनने के बाद सबसे पहले टैक्‍स में कटौती करेंगी। उन्‍होंने जनता से वादा किया है कि वो इनकम टैक्‍स में 1.25 फीसदी तक की कटौती करेंगी। साथ ही उन्‍होंने कॉरपोरेशन टैक्‍स में इजाफे को वापस लेने का भी वादा किया है। ट्रूस का मानना है कि संकट के दौर में करों में इजाफा करना नैतिक रूप से गलत है।

चीन के खिलाफ नीति
ट्रूस ने इसके साथ ही एनर्जी बिल पर मिलने वाली ‘ग्रीन लेवी’ को खत्‍म करने की बात कही है। ये छूट रिन्‍यूबल एनर्जी प्रोजेक्‍ट्स पर मिलती है। लिज ट्रूस ने चीन पर कड़ा रुख अख्तियार करने की बात कही है। उनका कहना है कि चीन के राजनीतिक और आर्थिक प्रभाव को खत्‍म करने के लिए वो एक खास नेटवर्क को तैयार करेंगी। साथ ही यूके में चीनी निवेश और न्‍यूक्लियर प्‍लांट जैसे इनफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट्स का भी उन्‍होंने विरोध किया है। हालांकि रूस और यूक्रेन के लिए सुनक और ट्रूस की नीति एक सी है। दोनों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तरफ यूक्रेन को दी गई 4 बिलियन पौंड की मदद का समर्थन किया है। इसके अलावा दोनों नेता रक्षा पर जीडीपी का 2 फीसदी तक खर्चा करने के लिए तैयार हैं।

Latest articles

Ahmedabad Plane Crash: 32 सेकंड में तबाही जांच में RAT एक्टिवेट होने का बड़ा खुलासा

Ahmedabad Plane Crash:12 जून 2025 को भारत में हुए एक खौफ़नाक विमान हादसे ने...

बीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

भेल भोपालबीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की...

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला

भोपालकराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला,ग्रामीण नवाचार, सामाजिक...

प्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भोपालप्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित, रविन्द्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम विदिशा में कमलेश...

More like this

भारत में ‘बिना मोबाइल टावर’ इंटरनेट की ‘संभावना’ क्या स्टारलिंक को मिली मंज़ूरी

आजकल ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को...

चीन ने 10 लाख तिब्बती बच्चों को किया कैद, जबरन सरकारी बोर्डिंग स्कूलों में डाला, जिनपिंग का इरादा क्या है

बीजिंगचीन ने मुस्लिम बहुत शिनजियांग में यातना शिविर चलाने के बाद अब तिब्बत में...