8.7 C
London
Friday, October 24, 2025
Homeराज्यलोगों पर बंदूक ताने-गोलियां बरसाते पहलगाम के ग्राउंड में दिखे आतंकी, हमले...

लोगों पर बंदूक ताने-गोलियां बरसाते पहलगाम के ग्राउंड में दिखे आतंकी, हमले का सामने आया वीडियो

Published on

श्रीनगर,

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश गमगीन है. इस बीच आतंकियों के हमले का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें कत्लेआम मचाते देखा जा सकता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकियों के हाथों में ऑटौमैटिक गन हैं और वे पहलगाम ग्राउंड में टूरिस्ट पर हमला कर रहे हैं. इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी और कई लोगों को घायल कर दिया.

बाद में पता चला था कि आतंकियों ने स्थानीय कश्मीरी आतंकियों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के साथ मिलकर हमले से पहले इलाके की रेकी की थी. हमलावर ने हमले के लिए बैसरन को इसलिए चुना क्योंकि इस इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं थी.

शुरुआती जांच में पता चला था कि आतंकियों ने बॉडीकैम पहने हुए थे. हमलावरों ने इस पूरे हमले की वीडियोग्राफी की थी. आतंकियों ने महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग कर दिया था. इसके बाद चुन-चुनकर लोगों को मारा गया. कुछ लोगों को दूर से गोली मारी गई जबकि बाकी को पास से गोली मारी गई.

जांच में पता चला है कि आतंकियों ने जानबूझकर पहलगाम को हमले के लिए चुना. यहां सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं है और हमले के बाद बचाव कार्य में समय लगेगा. आतंकियों ने छिपने के लिए घने जंगल में ठिकाने बना लिए थे. स्थानीय आतंकियों की मदद से आतंकियों ने शायद अब अपनी लोकेशन बदल ली है.

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 17 घायल हुए हैं. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया.

Latest articles

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...