0.8 C
London
Thursday, January 1, 2026
HomeखेलWFI से दंगल, कद्दावर बृजभूषण शरण सिंह से पंगा, अब गोल्ड मेडल......

WFI से दंगल, कद्दावर बृजभूषण शरण सिंह से पंगा, अब गोल्ड मेडल… कोई और होता तो टूट जाता

Published on

महिला पहलवानों का जिक्र बिना फोगाट बहनों के कभी खत्म नहीं होता। नेशनल चैंपियनशिप में विनेश फोगाट ने दम दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। फोगाट सिस्टर्स में से एक विनेश ने दुनिया को बताया कि अभी भी उनके अंदर मैट पर खेले जाने वाले दंगल में दम दिखाने का हौसला है। यह वह हौसला है, जो किसी के दबाने से टूटकर बिखरेगा नहीं। पिछले साल WFI से लड़ाई और अवॉर्ड वापसी को लेकर सुर्खियों में रहीं विनेश को आज लोग हीरो बता रहे हैं।

कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ संभाला मोर्चा
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उन्होंने विरोध का झंडा ऊचा किया तो कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वह बिना कुछ किए बड़े इवेंट्स का कोटा चाहती हैं। विनेश लगभग महीनेभर दिल्ली में अपने साथियों प्रमुख रूप से बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के साथ डटी रहीं तो नेशनल्स में अपने प्रदर्शन से लोहा भी मनवाया।

हर कोई दे रहा शाबासी, बता रहा हीरो
पिछले एक साल में जो कुछ भी हुआ वह किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है। दंगल फिल्म की गीता-बबीता की चचेरी बहन ने न तो दिल्ली में हार मानी और न ही मैट पर। यही वजह है कि आज हर कोई इस भारतीय पहलवानी की शेरनी की तारीफ कर रहा है। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट ने जयपुर में गोल्ड मेडल जीतकर परचम लहराया तो साक्षी मलिक ने भी उन्हें शाबासी दी।

एकतरफा जीत से नाम किया गोल्ड मेडल
भारतीय ओलिंपिक संघ की तदर्थ समिति द्वारा आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश ने 55 किग्रा में स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने ज्योति पर 4-0 से जीत हासिल की, यानी विपक्षी को एक भी पॉइंट नहीं लेने दिया। इससे उनकी फिटनेस का अंदाजा भी लगाया जा सकता है। (फाइल फोटो विदेशी पहलवान के साथ)

विनेश खत्म नहीं हुई… यह तो ट्रेलर है
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की ओर से 29 वर्षीय पहलवान ने पहले 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था और 53 किग्रा वर्ग में 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में जीत हासिल की थी। उम्मीद है कि अब विनेश फोगाट यहीं नहीं रुकेंगी। वह दुनियाभर में देश का मान बढ़ाएंगी।

Latest articles

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक 7 जनवरी को

भोपाल।राजधानी भोपाल में गणतंत्र दिवस समारोह-2026 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह की...

जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

भोपाल।सेंट्रल जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत...

प्रदेश में 4,767 आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर से

भोपाल ।महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों की बाल विकास परियोजनाओं...

इंदौर की घटना के बाद भोपाल नगर निगम अलर्ट दूषित पानी की आशंका पर जांच के आदेश

भोपाल।इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से अब तक 9 लोगों की...

More like this