17.9 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्यCM हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी ने गौरव गोगई पर 10 करोड़...

CM हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी ने गौरव गोगई पर 10 करोड़ का मानहानि मुकदमा क्यों ठोक दिया?

Published on

नई दिल्ली

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है। रिंकी भुइयां के वकील देवजीत सैकिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि यह मामला शुक्रवार को कामरूप मेट्रोपॉलिटन में दीवानी मामलों के न्यायाधीश की अदालत में दायर किया गया है।

देवजीत सैकिया ने कहा, ‘‘मेरी मुवक्किल ने ‘X’ पर कई पोस्ट करने को लेकर गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमने सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कभी कोई आवेदन नहीं दिया था।’’ सैकिया ने दावा किया कि सब्सिडी पाने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, जिसके लिए इस साल 26 मई को उनकी मुवक्किल की कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने एक ईमेल भी भेजा था।

रिंकी भुइयां के वकील देवजीत सैकिया ने आगे कहा, ‘‘परियोजना के लिए मंजूरी 22 नवंबर, 2022 को दी गई थी। आखिरी ईमेल में हमें बताया गया था कि अगर हमने अपना प्रस्ताव जमा नहीं कराया तो हमारा दावा समाप्त हो जाएगा। हम किसी भी बात का जवाब सब्सिडी पाने के लिए नहीं दे रहे। गोगोई ने रिंकी भुइयां और उनकी कंपनी ‘प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट’ के बारे में सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा है, वह तथ्यों पर आधारित नहीं है।

रिंकी भुइयां के वकील ने कहा कि परियोजना के लिए मंजूरी मिलने का अर्थ यह नहीं है कि सब्सिडी मिली है। हम अपनी पूरी ताकत से यह मुकदमा लड़ेंगे। बता दें कि गुवाहाटी के डिजिटल मीडिया ‘द क्रॉसकरंट’ की एक रिपोर्ट के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि नगांव जिले के कालियाबोर के दारिगाजी गांव में 50 बीघा (लगभग 17 एकड़) से अधिक कृषि भूमि खरीदे जाने के एक महीने के भीतर इसे औद्योगिक भूमि के रूप में तब्दील कर दिया गया। यह भूमि ‘प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट’ के स्वामित्व वाली एक कंपनी द्वारा खरीदी गई थी, जिसकी रिंकी भुइयां प्रबंध निदेशक हैं।

इसके बाद गौरव गोगोई ने X पर पोस्ट करके हिमंता और उनकी पत्नी पर परियोजना के लिए केंद्र सरकार से सब्सिडी प्राप्त करने में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। गोगोई ने सब्सिडी मिलने के संबंध में तथ्य सामने लाने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...