23.7 C
London
Sunday, August 24, 2025
Homeग्लैमररिकी मार्टन पर आरोप, भतीजे के साथ थे सेक्शुअल रिलेशन, सिंगर ने...

रिकी मार्टन पर आरोप, भतीजे के साथ थे सेक्शुअल रिलेशन, सिंगर ने दिया है ये जवाब

Published on

दुनियाभर में मशहूर पॉप स्टार रिकी मार्टिन पर पिछले दिनों ऐसे आरोप लगे थे कि वह अपने भतीजे के साथ ‘सेक्शुअल और रोमांटिक’ रिलेशनशिप में हैं। अब इस मुद्दे पर उनका रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने इन सारी खबरों को झूठी और घिनौनी बताया है। उन्होंने कहा है कि वह अपने 21 साल के भतीजे के साथ कभी भी किसी तरह के सेक्शुअल या रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं थे।

रिकी के वकील ने दी सफाई
इस मामले की सुनवाई 21 जुलाई को प्यूर्तो रिको की एक कोर्ट में होगी। अगर मामले में Ricky Martin दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 50 साल तक की जेल हो सकती है। रिकी मार्टिन पर लगे आरोपों पर उनके वकील ने कहा, ‘रिकी मार्टिन निश्चित तौर पर कभी भी अपने भतीजे के साथ किसी तरह के सेक्शुअल या रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं थे। यह बिल्कुल बेबुनियाद और घिनौने आरोप हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि जब जज तथ्यों की जांच करेंगे तो जल्द ही इस केस को खारिज कर दिया जाएगा।’!

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि शुक्रवार को एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने बताया था कि रिकी मार्टिन पर ये आरोप उनके 21 साल के भतीजे ने लगाए हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह भतीजा इस समय मानसिक तनाव और डिप्रेशन से जूझ रहा है। भतीजे ने अपने आरोपों में कहा है कि रिकी मार्टिन ने उन्हें 7 महीने तक डेट किया था। भतीजे ने अपने आरोपों में कहा है कि उनका सिंगर से 2 महीने पहले ब्रेकअप हो गया था लेकिन मार्टिन ने ब्रेकअप करने से मना कर दिया था और उनके घर के आसपास कई बार दिखाई दिए थे।

Latest articles

भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध

भोपाल lभेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध,शनिवार को बी.एच.ई.एल. की सम्मानित थ्रिफ्ट सोसाइटी...

विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई,नव दायित्व की घोषणा की

बड़वाह से सचिन शर्मा विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा...

एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण केन्द्र बड़वाह मे सम्पन्न हुआ

बड़वाह से सचिन शर्मा एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण...

More like this