23.7 C
London
Sunday, August 24, 2025
Homeग्लैमरअवनीत कौर को विराट कोहली की एक 'गलती' से कमाई में हुआ...

अवनीत कौर को विराट कोहली की एक ‘गलती’ से कमाई में हुआ 30% का फायदा! 48 घंटे में इतने मिलियन फॉलोवर्स बढ़े

Published on

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर इस वक्त विराट कोहली के कारण चर्चा में हैं। क्रिकेटर ने एक्ट्रेस के फैन पेज पर पोस्ट की गई एक फोटो को ‘गलती से’ लाइक कर दिया था, जिसके बाद तो चारों तरफ इसी बारे में बातें होनी शुरू हो गई। हर कोई इस पर क्रिकेटर और एक्ट्रेस को लिंक करने लगा। अवनीत को दूसरे पोस्ट्स पर तो उन्हें ‘दूसरी भाभी’ तक लिखने लगे। इन सबके बीच इन्फ्लुएंसर के सोशल मीडिया पर भी फॉलोवर्स की संख्या बढ़ गई है। उन्हें इस चीज का पर्सनली फायदा पहुंचा है।

दरअसल, 1 मई कई विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर के एक फैन पेज की तरफ से शेयर की गई फोटो को लाइक किया था। और उसी दिन अनुष्का शर्मा का बर्थेडे भी था। उनके भी क्रिकेटर ने पोस्ट किया था और कुछ घंटे बाद ही लाइक करने वाली खबर आग की तरह फैल गई। हर कोई इसी बारे में बात करने लगा। क्योंकि क्रिकेटर तो एक्ट्रेस को फॉलो भी नहीं करते हैं। ऐसे में इस एक वाकये ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।

विराट कोहली के लाइक से अवनीत कौर को फायदा
विराट कोहली के एक लाइक के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स बनने लगे। गॉसिप्स होने लगी। भले क्रिकेटर ने इसे ‘गलती’ बताया। लेकिन फायदा सारा अवनीत को ही हुआ। उनके इंस्टाग्राम पर 48 घंटे में 30 मिलियन से 31.8 मिलियन फॉलोवर्स हो। उन्हें सीधे करीब 2 मिलियन फॉलोवर्स का फायदा पहुंचा है। इतना ही नहीं, ‘बज़क्राफ्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ गई। उनके स्पॉन्सर्ड पोस्ट की कीमत कथित तौर पर 30 प्रतिशत बढ़ गई है। मतलब अब 2 लाख रुपये से 2.6 लाख रुपये प्रति पोस्ट वह कमाई करेंगी।

विराट कोहली ने दी थी सफाई
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई दी थी। लिखा था, ‘मैं यह साफ करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं। मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कोई बेवजह की धारणा न बनाएं। समझने के लिए धन्यवाद।’

Latest articles

भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध

भोपाल lभेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध,शनिवार को बी.एच.ई.एल. की सम्मानित थ्रिफ्ट सोसाइटी...

विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई,नव दायित्व की घोषणा की

बड़वाह से सचिन शर्मा विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा...

एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण केन्द्र बड़वाह मे सम्पन्न हुआ

बड़वाह से सचिन शर्मा एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण...

More like this