23.2 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeग्लैमरसना खान फिर मां बनीं, दोबारा बेटे को दिया जन्म, पति अनस...

सना खान फिर मां बनीं, दोबारा बेटे को दिया जन्म, पति अनस संग खुशी से फूलीं और बताया इन 3 अक्षरों से रखेंगी नाम

Published on

सना खान फिर से मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। उनका पहले से भी एक बेटा था, जिसका नाम कपल ने तारिक जमील रखा। अब सना और उनके पति अनस सैय्यद ने खुशी-खुशी अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर करते हुए लिखा, ‘अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखा है, वक्त आने पर अल्लाह उसको अता करता है और जब अता करता है तो झोलिया खुशियों से भर देता है।’ खुश माता-पिता।’

पिछले व्लॉग में, सना ने अपने बच्चे के नामकरण की एक झलक दी थी। अनस ने खुलासा किया, अगर यह लड़की है, तो वो F, Z या K से नाम रखेंगे। अगर उनका लड़का हुआ तो T, K या M से नाम होगा। सना की दूसरी प्रेग्नेंसी उनके पहले बच्चे के जन्म के ठीक नौ महीने बाद हुई। सना ने ऐसे वक्त में जो भी किया उसकी झलक फैंस को भी दिखाई। उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छा लगता है जब लोग मुझे आशीर्वाद देते हैं। मुझे यह पसंद है।’

पहली प्रेग्नेंसी में हुईं दिक्कतें
सना ने इस नए चैप्टर के बारे में बात करते हुए, तीसरी तिमाही के दौरान प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। उन्होंने लिखा, ‘इस बार जब मैं अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर रही हूं, मैं अपनी तीसरी तिमाही में हूं और मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मैंने सबके साथ बात करने का सोचा क्योंकि अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान मैं ऐसा नहीं कर पाई थी। मेरा शरीर तब कई बदलावों से गुजर रहा था। पहली प्रेगेंसी में मुझे बड़ी सूजन थी।’

दूसरा बच्चा बेटी चाहती थीं
अब, अपने दूसरे बच्चे के साथ सना एक बार फिर मां बन गई हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस बारे में कहा था, ‘मैं अपने नवजात बच्चे की खुशबू सूंघने के लिए इंतजार कर रही हूं।’ वैसे तो सना दूसरे बच्चे के रूप में एक बेटी चाहती थीं लेकिन उन्होंने कहा था कि अल्लाह का जो आशीर्वाद हो उनके लिए वही बेस्ट है।

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this