6.3 C
London
Thursday, October 30, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयसिडनी में समुद्र से बाहर आया रहस्यमय जीव, लोग बोले....भागो, एलियन आ...

सिडनी में समुद्र से बाहर आया रहस्यमय जीव, लोग बोले….भागो, एलियन आ गए

Published on

सिडनी

ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह के जानवर और कीड़े पाए जाते हैं। कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें बहुत से लोगों ने आज तक देखा ही नहीं है। जिन्हें पहली नजर में कोई भी देख कर एलियन समझने की भूल कर बैठेगा। हालांकि दुर्लभ प्रजातियों की खोज करना आम बात नहीं है। लेकिन हाल ही में सिडनी के न्यू साउथ वेल्स में लोगों को एक एलियन जीव देखने को मिला है, जो समुद्र के अंदर से किनारे पर आ गया।

यह जीव दक्षिण सिडनी के क्रोनुल्ला में देखे गए हैं। उन्हें देख कर ज्यादातर लोग घबरा गए। लोगों ने तेजी से सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर दिया। एक शख्स ने फेसबुक पर लिखा, ‘ये हर जगह हैं…..मैं सोच रहा था कि आखिर वे क्या हैं?’ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के मुताबिक ये जानवर कोई एलियन नहीं हैं। सिडनी एक्वेरियम के एक्वारिस्ट डेनियल सोकोलनिकॉफ़ ने इस समुद्री एलियन को लेकर खुलासा किया है।

कौन से जीव हैं
डेनियल ने बताया, ये एलियन की तरह दिखने वाले जीव एक सी हेर या समुद्री खरगोश हैं। इसे स्याही मछली के नाम से भी जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आगे कहा कि इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि प्रजाति एप्लासिया सिडनीएंसिस हो जो सिडनी की स्थानीय प्रजाति है। ये अलग-अलग रंगों के होते हैं। ये वातावरण के साथ घुल मिल जाते हैं।

क्या खतरनाक हैं जीव?
क्या ये जीव खतरनाक हैं? इस पर उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए कोई खतरा नहीं है। लेकिन फिर भी लोगों को उन्हें छूने से बचना चाहिए। इंसानों को तो इससे खतरा नहीं है, लेकिन कुछ प्रजाति के कुत्ते को इससे दिक्कत हो जाती है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप इन्हें नहीं जानते तो आप इन्हें नहीं छुएंगे। दूर से इन्हें देखते रहिए। जब तक न पता हो तक तक न छुओ, यही समुद्री जीवन का नियम है।’

Latest articles

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

नगर सलाहकार समिति की बैठक

भेल भोपाल ।मंगलवार को नगर सलाहकार समिति की बैठक क्षितिज भवन के सभागार में...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...