14.5 C
London
Friday, October 17, 2025
Homeभोपालभेल क्षेत्र में बिजली कंपनी की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे हैं...

भेल क्षेत्र में बिजली कंपनी की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे हैं लोग, मेंटेनेंस में हो रही है लापरवाही

Published on

भोपाल

भेल क्षेत्र की कुछ कॉलोनियों में रहवासी बिजली कंपनी की अनदेखी का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं। यहां बिजली कंपनी द्वारा किया गया मेंटेनेंस कारगर नहीं है। आलम यह है कि बिजली के तार काफी लूज हो गए हैं, जो आपस में टकराते हैं, इससे अक्सर बिजली गुल हो जाती है। भेल क्षेत्र की कई कॉलोनियों में लोग बिजली के तारों का मेंटेनेंस नहीं किए जाने की समस्या से त्रस्त हैं। यह तार न सिर्फ लूज हो गए हैं बल्कि कई स्थानों पर तो बिजली के तार पेड़ों की टहनियों के बीच से गुजर रहे हैं। ऐसी स्थिति में यह खतरनाक हो सकता है।

ऐसे क्षेत्रों में अक्सर बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी होती है। बिजली कंपनी न सिर्फ मानसून पूर्व बिजली लाइनों का रखरखाव करती है। बल्कि आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती करती है, लेकिन समस्या जस की तस है। बिजली कंपनी ने मैंटेनेंस तो किया है, लेकिन कई स्थान इस कार्य से वंचित हैं। लोगों का कहना है कि बिजली कंपनी को बिजली की लाइनों का दुरुस्त करना चाहिए।

आए दिन होती है बिजली गुल- बिजली की अघोषित कटौती से परेशान रहवासियों का कहना है कि बिजली के तार आपस में टकराते हैं, इससे अक्सर बिजली गुल हो जाती है। इसी तरह निजामुद्दीन कॉलोनी, कमला नगर, राजीव नगर लोग ट्रांसफार्मर में अक्सर खराबी आने से परेशान हैं। बिजली के तारों का कसाव ठीक ढंग से नहीं होने से आपस में टकराते हैं। इससे स्पार्किंग होती है। रहवासी इसकी शिकायत कई बार बिजली कंपनी के उप केन्द्र में दर्ज करा चुके हैं। इसके बावजूद भी समस्या जस की तस है।

क्या कहते हैं लोग
कॉलोनी में बिजली के तार लूज हो गए हैं। ट्रांसफार्मर में अक्सर खराबी के कारण बिजली की समस्या होती है। कंपनी को इस समस्या का स्थाई निराकरण करना चाहिए।
इरफान खान, निजामुद्दीन कॉलोनी

बिजली कंपनी ट्रांसफार्मर और बिजली के तारों का मेंटेनेंस नहीं करवाती है। इससे दुर्घटना की आशंका भी रहती है। हवा चलने पर तार आपस में टकराते हैं।
एसके सिंह, राजीव नगर

कॉलोनी में कई जगह पेड़ों की टहनियों के बीच से गुजर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बारिश के दिनों में परेशानी बढ़ रही है। बिजली कपंनी को जल्द ही रखरखाव का अभियान चलाना चाहिए।
विजय कुमार, सोनागिरी

Latest articles

रानी कमलापति स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज शाम 5 बजे

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं ओ अपनाने, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गौहर...

थ्रिफ्ट का एक बंदा सब पर भारी एचआर में भेजो साहब!

भेल की गपशप—केसी दुबेपिछले दो माह से राजनीति का अखाड़ा बनी बीएचईई थ्रिफ्ट एंड...

भेल के ठेका श्रमिकों पर काली दिवाली के संकटश्रमिकों ने किया पिपलानी शास्त्री मार्केट में प्रदर्शनबोनस का भुगतान न होने से श्रमिकों में आक्रोश

भेल भोपाल ।भेल भोपाल वर्ड्स कॉन्ट्रैक्ट यूनियन के पदाधिकारी ने शास्त्री मार्केट पिपलानी में...

More like this

रानी कमलापति स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज शाम 5 बजे

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं ओ अपनाने, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गौहर...

आय से अधिक संपत्ति का मामला : आबकारी अधिकारी की 2 करोड़ आय पर 18 करोड़ से अधिक की संपत्ति उजागर

भोपाल।लोकायुक्त पुलिस ने आबकारी अधिकारी के आठ ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई...

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...