11.9 C
London
Friday, October 24, 2025
Homeराज्यUP: 'लव जिहाद' में फंसाने हायर की गई लड़की, BJP नेता ने...

UP: ‘लव जिहाद’ में फंसाने हायर की गई लड़की, BJP नेता ने इसलिए रचा षडयंत्र

Published on

कासगंज,

उत्तर प्रदेश के कासगंज में 15 जुलाई को हुए लव जिहाद मामले में नया मोड़ सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लड़की कोर्ट में अपने ही बयानों से मुकर गई. उसने बताया कि उसे मुस्लिम लड़के प्रिंस कुरैशी को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने के लिए हायर किया गया था. पुलिस ने इस आरोप में बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाउपध्याक्ष अमन चौहान सहित दो युवकों को अरेस्ट कर न्यायालय में पेश किया. लेकिन यहां से उन्हें आग्रिम जमानत मिल गई है.मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के कस्बा का है. यहां 15 जुलाई को दिल्ली की रहने वाली महिला ने गंजडुंडवारा कस्बे के ही रहने वाले एक विशेष समुदाय के युवक प्रिंस कुरैशी पर नाम बदलकर दुष्कर्म करने आरोप लगाया था.

महिला के मुताबिक, एक युवक ने पहले मोनू गुप्ता बनकर उससे फेसबुक के जरिए दोस्ती की. फिर मोबाइल नंबर एक दूसरे से शेयर किए. दोनों फोन पर भी बात करने लगे और आगे की योजना भी बनाने लगे थे. इसी बीच 15 जुलाई को मोनू से मिलने वह दिल्ली से गंजडुंडवारा चली आई. यहां पर लाल रंग की कार में मोनू ने उसे बैठाया. तभी मोनू के मोबाइल पर उसकी मां फोन आया. जैसे ही उसने ‘अम्मी जान’ करके बात की, तो महिला को पता चला कि मोनू मुस्लिम है और उसका असली नाम प्रिंस कुरैशी है. महिला ने आरोप लगाया कि मोनू ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया.

पैसों के लेन-देन का मामला
लेकिन कोर्ट में जब सुनवाई हुई तो मामला साफ हो गया. लड़की ने बताया कि उसे प्रिंस को दुष्कर्म मामले में फंसाने के लिए बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाउपध्याक्ष अमन चौहान सहित दो युवकों ने हायर किया था. दरअसल, उनका अमन चौहान का प्रिंस कुरैशी के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था. इसी बात से गुस्सा होकर अमन ये षड्यंत्र रच डाला.

पुलिस ने नहीं की थी FIR दर्ज
मामले की शिकायत लेकर जब लड़की पुलिस थाने पहुंची तो उन्हें यह केस फर्जी लगा. उन्होंने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर लिया. लेकिन इसी बीच हिंदूवादी नेता भी थाने में पहुंच गये. हिंदूवादी नेता और एसपी के हस्तक्षेप के बाद FIR दर्ज हो की गई. लेकिन जब युवती कोर्ट पहुंची को पूरा सच सामने आ गया.

बीजेपी करेगी पुलिस का पूरा सहयोग
उधर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया अमन चौहान पहले पार्टी का सदस्य था. फिर उसने पार्टी छोड़ दी थी. दोबारा फिर से पार्टी से जुड़ गया था. प्रिंस कुरैशी भी हमारी पार्टी का सदस्य है. पुलिस को जांच में पार्टी पूरा सहयोग करेगी.

क्या कहना है भाजपा नेता अमन चौहान का?
वहीं, बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमन चौहान से बात की गई तो उसने बताया कि पुलिस ने उसे गलत तरीके से फंसाया है. जो बयान लड़की ने कोर्ट में दर्ज कराए हैं, वो हमारे विरोध में नहीं हैं. सच जल्द ही सबके सामने आएगा.

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

भेल ने अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए नई नीति लागू

भेल हैदराबाद ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), रामचंद्रपुरम, हैदराबाद की मानव संसाधन प्रबंधन इकाई...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...