9.4 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयताइवान के नजदीक आग उगल रही चीनी नौसेना, जानें क्या होता है...

ताइवान के नजदीक आग उगल रही चीनी नौसेना, जानें क्या होता है लाइव फायर ड्रिल

Published on

चीन ने अमेरिका को धमकाने के लिए ताइवान के नजदीर लाइव फायर ड्रिल शुरू किया है। इस ड्रिल को लेकर चीन के पिंगटन मैरीटाइम सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने नेविगेशन वॉर्निंग भी जारी की है। लाइव फायर ड्रिल के दौरान चीन अपने युद्धपोतों से रॉकेट, मिसाइल, टारपीडो, हैवी मशीनगन की ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। इसमें चीन के युद्धपोत, एयरक्राफ्ट कैरियर और पनडुब्बियों ने हिस्सा लिया।

चीन ने क्यों शुरू की लाइव फायर ड्रिल
चीनी नौसेना की लाइव फायर ड्रिल को अमेरिकी हाउस की अध्यक्ष नेन्सी पेलोसी की संभावित ताइवान यात्रा का जवाब बताया जा रहा है। इसका दूसरा मकसद ताइवान और अमेरिका को चीन की नौसैनिक शक्ति का प्रदर्शन करना है। चीन ने यह भी जताया कि कि वह अमेरिकी नेताओं की ताइवान यात्रा को लेकर काफी संवेदनशील है।

क्या होता है लाइव फायर ड्रिल
लाइव फायर ड्रिल मिलिट्री एक्सरसाइज का ही एक रूप है। इसमें गोला-बारूद, रॉकेट और मिसाइलों को लाइव फायर कर उसकी ताकत जांची जाती है। सेनाएं जब भी एक्सरसाइज के दौरान लाइव गोला-बारूद को फायर करती है, तो उसे लाइव फायर ड्रिल का नाम दिया जाता है। यह परीक्षण ऐसे क्षेत्र में किए जाते हैं, जहां कोई हताहत न हो सके।

लाइव फायर ड्रिल का उद्देश्य क्या है
यह ड्रिल रंगरूटों को अपने अपने हथियारों के आदी होने का अवसर प्रदान करता है। इससे वे जानते हैं कि इन बड़े-बड़े हथियारों को कैसे ऑपरेट किया जाता है। दूसरा यह कि ऐसे ड्रिल में सैनिक दुश्मन की जवाबी कार्रवाई की चिंता किए बगैर लाइव गोला-बारूद, रॉकेट और मिसाइलों को फायर कर सकते हैं। इससे सैनिक यह भी सीखते हैं कि वास्तव में बड़े हथियारों का इस्तेमाल कैसे और कब किया जाए और इसका प्रभाव क्या होता है।

चीनी के पास दुनिया के सबसे घातक युद्धपोत
चीन ने हाल के कई वर्षों में अलग-अलग क्लास के आधुनिक युद्धपोतों का निर्माण किया है। इसमें टाइप 052D विध्वंसक, टाइप 055 बड़े विध्वंसक और टाइप 075 एम्फीबियस अटैक शिप शामिल हैं। टाइप 055 गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर को दुनिया का सबसे अडवांस और शक्तिशाली युद्धपोत बताया जाता है।

कितनी ताकतवर है चीनी नौसेना
चीन की नौसेना में कुल 777 युद्धपोत शामिल हैं। इनमें दो एयरक्राफ्ट कैरियर, 1 हेलीकॉप्टर कैरियर, 41 विध्वंसक, 49 फ्रिगेट, 70 कॉर्वेट्स, 79 पनडुब्बियां, 152 पेट्रोल शिप और 36 माइन स्वीपर्स हैं। चीन का तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान अभी समुद्री परीक्षण के दौर से गुजर रहा है।

चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना
वर्तमान में चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है। चीनी नौसेना में अमेरिकी नौसेना से भी अधिक युद्धपोत शामिल हैं। इसके बावजूद फायर पावर के मामले में अमेरिकी नौसेना कई गुना आगे है। चीन इस अंतर को कम करने के लिए काफी तेजी से युद्धपोत और पनडुब्बियों का निर्माण कर रहा है।

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

Trump Tariffs:अमेरिका ने भारत पर 100% टैरिफ लगाने की अपील की: ट्रम्प ने G-7 देशों को रूस पर दबाव बनाने के लिए कहा

Trump Tariffs:एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बता रहे...

ट्रम्प ने कई धातुओं और दवाओं पर टैरिफ हटाया: भारत सहित अन्य देशों को मिलेगा फायदा

ट्रम्प ने कई धातुओं और दवाओं पर टैरिफ हटाया: भारत सहित अन्य देशों को...