11.6 C
London
Tuesday, October 14, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयताइवान के नजदीक आग उगल रही चीनी नौसेना, जानें क्या होता है...

ताइवान के नजदीक आग उगल रही चीनी नौसेना, जानें क्या होता है लाइव फायर ड्रिल

Published on

चीन ने अमेरिका को धमकाने के लिए ताइवान के नजदीर लाइव फायर ड्रिल शुरू किया है। इस ड्रिल को लेकर चीन के पिंगटन मैरीटाइम सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने नेविगेशन वॉर्निंग भी जारी की है। लाइव फायर ड्रिल के दौरान चीन अपने युद्धपोतों से रॉकेट, मिसाइल, टारपीडो, हैवी मशीनगन की ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। इसमें चीन के युद्धपोत, एयरक्राफ्ट कैरियर और पनडुब्बियों ने हिस्सा लिया।

चीन ने क्यों शुरू की लाइव फायर ड्रिल
चीनी नौसेना की लाइव फायर ड्रिल को अमेरिकी हाउस की अध्यक्ष नेन्सी पेलोसी की संभावित ताइवान यात्रा का जवाब बताया जा रहा है। इसका दूसरा मकसद ताइवान और अमेरिका को चीन की नौसैनिक शक्ति का प्रदर्शन करना है। चीन ने यह भी जताया कि कि वह अमेरिकी नेताओं की ताइवान यात्रा को लेकर काफी संवेदनशील है।

क्या होता है लाइव फायर ड्रिल
लाइव फायर ड्रिल मिलिट्री एक्सरसाइज का ही एक रूप है। इसमें गोला-बारूद, रॉकेट और मिसाइलों को लाइव फायर कर उसकी ताकत जांची जाती है। सेनाएं जब भी एक्सरसाइज के दौरान लाइव गोला-बारूद को फायर करती है, तो उसे लाइव फायर ड्रिल का नाम दिया जाता है। यह परीक्षण ऐसे क्षेत्र में किए जाते हैं, जहां कोई हताहत न हो सके।

लाइव फायर ड्रिल का उद्देश्य क्या है
यह ड्रिल रंगरूटों को अपने अपने हथियारों के आदी होने का अवसर प्रदान करता है। इससे वे जानते हैं कि इन बड़े-बड़े हथियारों को कैसे ऑपरेट किया जाता है। दूसरा यह कि ऐसे ड्रिल में सैनिक दुश्मन की जवाबी कार्रवाई की चिंता किए बगैर लाइव गोला-बारूद, रॉकेट और मिसाइलों को फायर कर सकते हैं। इससे सैनिक यह भी सीखते हैं कि वास्तव में बड़े हथियारों का इस्तेमाल कैसे और कब किया जाए और इसका प्रभाव क्या होता है।

चीनी के पास दुनिया के सबसे घातक युद्धपोत
चीन ने हाल के कई वर्षों में अलग-अलग क्लास के आधुनिक युद्धपोतों का निर्माण किया है। इसमें टाइप 052D विध्वंसक, टाइप 055 बड़े विध्वंसक और टाइप 075 एम्फीबियस अटैक शिप शामिल हैं। टाइप 055 गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर को दुनिया का सबसे अडवांस और शक्तिशाली युद्धपोत बताया जाता है।

कितनी ताकतवर है चीनी नौसेना
चीन की नौसेना में कुल 777 युद्धपोत शामिल हैं। इनमें दो एयरक्राफ्ट कैरियर, 1 हेलीकॉप्टर कैरियर, 41 विध्वंसक, 49 फ्रिगेट, 70 कॉर्वेट्स, 79 पनडुब्बियां, 152 पेट्रोल शिप और 36 माइन स्वीपर्स हैं। चीन का तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान अभी समुद्री परीक्षण के दौर से गुजर रहा है।

चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना
वर्तमान में चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है। चीनी नौसेना में अमेरिकी नौसेना से भी अधिक युद्धपोत शामिल हैं। इसके बावजूद फायर पावर के मामले में अमेरिकी नौसेना कई गुना आगे है। चीन इस अंतर को कम करने के लिए काफी तेजी से युद्धपोत और पनडुब्बियों का निर्माण कर रहा है।

Latest articles

बार-बार Acidity से हैं परेशान? सिर्फ मसालेदार खाना नहीं, ये 3 अंदरूनी कमी हैं पेट की जलन की असली वजह!

एसिडिटी (Acidity) या एसिड रिफ्लक्स आजकल एक आम समस्या बन गई है, जिसमें पेट...

भेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली रैली

भेल भोपाल । श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में...

भेल में जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन

भेल भोपाल ।वित्त विभाग, बीएचईएल , भोपाल के तत्वावधान में,जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...