ताइवानी द्वीप से सिर्फ 10 किमी दूर चीन की सेना का काफिला, ताइवान की ओर बढ़ रहीं पेलोसी!

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के एशिया दौरे ने तनाव को बढ़ा दिया है। कुछ रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि मंगलवार को वह ताइवान भी जाएंगी जबकि चीन ने धमकी दी है कि अगर पेलोसी ताइवान में कदम रखती हैं तो उसकी सेना पीएलए चुप नहीं बैठेगी। मंगलवार को पेलोसी मलेशिया पहुंची और मामले से संबंधित लोगों का कहना है कि वह इसके बाद वह ताइवान की ओर रुख कर सकती हैं। अमेरिका ने चार युद्धपोत और एक एयरक्राफ्ट कैरियर ताइवान के पास तैनात कर दिया है। वहीं चीन ने भी बड़े पैमाने पर घातक युद्धपोत और फाइटर जेट ताइवान की ओर तैनात किए हैं। ताइवान की मीडिया दावा कर रही है पेलोसी शाम तक ताइपे पहुंच सकती हैं जबकि अमेरिका की तरफ का इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

ताइवान में पेलोसी की संभावित यात्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज
ताइवान में अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की संभावित यात्रा को लेकर विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ रहा है। न्यू ताइवान पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि पेलोसी ताइवान को खतरे में डाल देंगी। उन्होंने लोगों से ग्रैंड हयात होटल के बाहर प्रदर्शन करने के लिए कहा है जहां पेलोसी के ठहरने की संभावना है। दावा किया जा रहा है कि पेलोसी का विमान साउथ चाइना सी और चीन के लड़ाकू विमानों से बचने के लिए पूर्वी तरफ से ताइवान में प्रवेश करेगा।

ताइवान एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ान की धमकी
नैंसी पेलोसी की यात्रा से पहले ताइवान के सबसे व्यस्त ताओयुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। ताइवान की एविएशन पुलिस ब्यूरो के मुताबिक हवाई अड्डे की वेबसाइट पर मौजूद एक फॉर्म के जरिए धमकी भेजी गई है। इसमें दावा किया गया है कि पेलोसी को ताइवान जाने से रोकने के लिए हवाई अड्डे के अंदर तीन विस्फोटक उपकरण रखे जाएंगे।

चीन ने अमेरिका को दी चेतावनी
चीन ने सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी अपनी एशिया यात्रा के दौरान ताइवान का दौरा करती हैं तो अमेरिका इसकी कीमत चुकाएगा। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक प्रेस ब्रीफिंग में मंगलवार को कहा, ‘अमेरिकी पक्ष जिम्मेदारी वहन करेगा और चीन के संप्रभु सुरक्षा हितों को कम करने की कीमत चुकाएगा।’

क्रेमलिन की अमेरिका को चेतावनी, पेलोसी के ताइवान जाने से भड़क जाएगा चीन!
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने मंगलवार को अमेरिका को चेतावनी दी है कि अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की संभावित ताइवान यात्रा से चीन के साथ टकराव की स्थिति पैदा हो जाएगी और इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ जाएगा। रॉयटर्स ने इसकी जानकारी दी है।

हाई अलर्ट पर ताइवान की सेना, अधिकारियों की छुट्टी रद्द
ताइवान ने कथित तौर पर अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है और कुछ अधिकारियों और सैनिकों की छुट्टी को रद्द कर दिया है क्योंकि नैंसी पेलोसी की संभावित यात्रा को लेकर चीन और अमेरिका के बीच जंग जैसे हालात पैदा होते दिख रहे हैं।

ताइवान के पास अमेरिका के युद्धपोत तैनात
नैंसी पेलोसी की संभावित ताइवान यात्रा से पहले अमेरिका ने ताइवान द्वीप की पूर्वी दिशा में चार युद्धपोत और एक एयरक्राफ्ट कैरियर तैनात कर दिया है। अमेरिकी नौसेना की तरफ से इस ‘रूटीन तैनाती’ कहा जा रहा है।

About bheldn

Check Also

‘हमें नजरअंदाज किया जा रहा था, संवाद के रास्ते बंद थे…’, राहुल गांधी ने बताई भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने की असली वजह

नई दिल्ली, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय यात्रा पर …