आलिया ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, वाइफ पर प्यार लुटाते दिखे रणबीर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी इन दिनों कई वजहों से चर्चा में बनी हुई है. 5 अगस्त को आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स रिलीज हुई है. डार्लिंग्स को अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र भी रिलीज को तैयार है. इसके अलावा वो जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं. इतनी सारी खबरों के बीच बॉलीवुड के फेवरेट कपल को एक बार फिर पैपराजी के लिये पोज करते देखा गया.

आलिया-रणबीर फिर आये नजर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को साथ देखना फैंस के लिये किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होता. इसलिये कपल ने एक बार फिर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. ब्रह्मास्त्र का नया गाना लॉन्च करने से पहले रणबीर और आलिया ने पैपराजी के लिये पोज दिए. इस दौरान आलिया ने चॉकलेट ब्राउन कलर की फिटेड ड्रेस पहनी हुई थी.

चॉकलेट ब्राउन कलर की ड्रेस के साथ आलिया ने हाई हील्स डाली हुई थीं और लुक कंप्लीट करने के लिये बालों को खुला रखा था. वहीं रणबीर कपूर ब्लैक पैंट और टीशर्ट में काफी कूल लग रहे थे. वीडियो में रणबीर और आलिया के चेहरे पर जो खुशी है. वो बता रही है कि दोनों अपने नये सफर के लिये कितने एक्साइटेड और खुश हैं. इसी के साथ आखिरकार लोगों को आलिया के बेबी बंप की झलक देखने को भी मिल गई.

आलिया के चेहरे पर दिखा प्रेग्रेंसी ग्लो
इसमें कोई शक नहीं है कि आलिया इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. पर प्रेग्रेंसी की वजह से आलिया के चेहरे पर एक चमक है. प्रेग्रेंसी के बाद आलिया पहले से ज्यादा सुंदर लगने लगी हैं. भला सुंदर हो भी कैसे ना. अब आलिया का ख्याल रखने के लिये रणबीर कपूर जो हैं. आलिया और रणबीर को यूं साथ देख कर उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

About bheldn

Check Also

अल्‍लू अर्जुन से पूछताछ खत्‍म, 3 घंटे में पुलिस ने दागे 12 सवाल, पूछा- क‍िससे मंजूरी लेकर गए थे?

नई दिल्ली, हैदराबाद के संध्‍या थ‍िएटर में हुई भगदड़ मामले में एक्‍टर अल्‍लू अर्जुन से …