‘हे विष्णु भगवान! हिंदुस्तान के अगले PM नीतीश कुमार हों’, बिहार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने अब की प्रार्थना

गया

बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र यादव ने अब भगवान विष्णु से प्रार्थना की है कि ‘हिंदुस्तान का अगला प्रधानमंत्री नीतीश कुमार हों।’ गया में पितृपक्ष मेले की तैयारी का निरीक्षण के दौरान बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव मेला क्षेत्र में भ्रमण करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की। मीडिया से बातचीत करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र यादव ने कहा कि वे भगवान विष्णु से प्रार्थना करते हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हिंदुस्तान के अगले प्रधानमंत्री हों। मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि उन्हें बिहार में महागठबंधन की सरकार पर पूरा भरोसा है। भगवान विष्णु की धरती गया से वे प्रार्थना करते हैं कि हिंदुस्तान का अगला प्रधानमंत्री नीतीश कुमार हों। यह आवाम की भी मांग है।

आरजेडी के कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री बने सुरेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश, प्रधानमंत्री नहीं होंगे तो बिहार का कल्याण नहीं होगा, उद्धार नहीं होगा। नीतीश कुमार के देश के प्रधानमंत्री बनने से गरीबी समाप्त होगी। वे फल्गु माता के सामने खड़े हैं और उनसे आशीर्वाद मांगते हैं कि दिन दूनी रात चौगुनी करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, देश के अगले प्रधानमंत्री बने।

इस बार का पितृपक्ष मेला सबसे अलग होगा: सुरेंद्र यादव
सुरेंद्र यादव ने इस दौरान कहा कि हर बार पितृपक्ष मेले पर फल्गु नदी सूखी रहती थी। इससे यहां पिंडदान करने आए लोगों को परेशानी होती थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार नदी में पानी है। यह सब सीएम नीतीश कुमार की वजह से ही संभव हो पाया है। नीतीश जी ने प्रण लिया था कि फल्गु नदी में पानी लाकर रहेंगे, जिसे उन्होंने कर दिखाया है। इस बार का पितृपक्ष मेला सबसे अलग होगा।

About bheldn

Check Also

हमारी सरकार ने 11 महीनों में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ी निर्णायक लड़ाई – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में नक्सल …