17.9 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeग्लैमरगर्भवती बिपाशा बसु ने करा डाला अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट,...

गर्भवती बिपाशा बसु ने करा डाला अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट, गोल्डन ड्रेस में तस्वीरें वायरल

Published on

बिपाशा बसु अपनी शादी के छह साल के बाद मां बनने जा रही हैं। इन दिनों वह अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को इंजॉए कर रही हैं। अपने इस हैप्पी फेज में हसीना ने कई मैटरनिटी लुक्स शेयर किए हैं और फोटोशूट कराए हैं। लेकिन इस बार उन्होंने जो फोटोशूट कराया है, उसमें वह गोल्डन ओपन ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

शिमरी गोल्डन ड्रेस में बिपाशा
बिपाशा बसु ने गोल्डन कलर की शिमरी ड्रेस लपेटी हुई थी, जिसमें उनका बेबी बंप और बॉडी भी फ्लॉन्ट होती दिख रही थी। मां बनने जा रही बिपाशआ ने इस स्लीवलेस ड्रेस को फ्रंट से ओपन रखा था।

ऑफ-शोल्डर पैटर्न में थी ड्रेस
बिपाशा ने इस गोल्डन ऑफ-शोल्डर पैटर्न की ड्रेस को लपेटा हुआ था, जिसमें उनका क्लीवेज पोर्शन हाईलाइट होता दिख रहा था। वहीं बिना आस्तीन की ड्रेस ऊम्फ फेक्टर बढ़ाने का काम भी कर रही थी।

टोन्ड लेग्स और बेबी बंप किया फ्लॉन्ट
इस फ्लोर-गेजिंग ड्रेस में ट्रेन दी गई थी और बिलो द बस्ट पोर्शन से इसे ओपन रखा गया था, जिसमें बिपाशा अपना बेबी बंप शो करती दिख रही थीं। वहीं उनके टोन्ड लेग्स भी हाईलाइट हो रहे थे। हसीना ने लुक को कम्पलीट करते हुए कान में हूप ईयररिंग्स पहने थे।

दिवाली पर दिखा था ट्रेडिशनल अवतार
इससे पहले बिपाशा बसु फैशन लेबल मलमल के डिजाइन किए हुए पर्पल एंड वाइट लहंगा-कुर्ता पहनी नजर आईं थी। इस आउटफिट पर सिल्वर मोटिफ्स और इंट्रीकेट एंब्रॉइडरी की गई थी।

यूं कम्पलीट किया लुक
अपने इस लुक को कम्पलीट करन के लिए बिपाशा ने बिंदी, लाख की चूड़ियां और पीच लिप शेड और बालों को बॉब कट में खुला छोड़ा था।

​शीयर ड्रेस में क्लिक करवाई थीं तस्वीरें
बिपाशा ब्लैक कलर की शीयर ड्रेस में तस्वीरें क्लिक करा चुकी हैं, जिसका कपड़ा बेहद हल्का था और उनका बेबी बंप शो हो रहा था। ये गाउन ड्रेस ऑफ-शोल्डर पैटर्न में थी, जो उनके लुक में पहले से ही ऊम्फ फेक्टर क्रिएट करती दिख रही थी।

वाइट शर्ट ड्रेस में कराया था फोटोशूट
इससे पहले बिपाशा ने वाइट कलर की शर्ट ड्रेस में फोटोशूट कराया था, जिसमें उनके साथ करण सिंह ग्रोवर भी नजर आए थे। बेबी बंप को परफेक्टली फ्लॉन्ट करने के लिए हसीना ने ओवरसाइज्ड शर्ट ड्रेस को कैरी किया था, जिसके बटन्स को खुला रखा था।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this