12.4 C
London
Saturday, September 13, 2025
Homeराज्यउत्तर बंगाल में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक आई...

उत्तर बंगाल में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़, 10 की मौत, कई लापता

Published on

जलपाईगुड़ी

विजयदशमी के अवसर पर जलपाईगुड़ी जिले में माल नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक बाढ़ आने से अब तक 10 लोगों की डूबने से मौत हो गई। इसके अलावा कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम राहत कार्य में लगी है। लापता लोगों में कई बच्चे और बड़े शामिल हैं। इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। घटना को लेकर पूरे राज्य में शोक की लहर छा गई है। इधर लगातार बारिश के कारण राहत कार्य में बाधा पड़ रही है। एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगी हुई । घटना को लेकर जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मोमिता गोदरा बसु ने कहा कि नदी में अचानक आयी बाढ़ में कई लोग बह गए। अभी तक 10 शव बरामद हुए हैं और हमने करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला है। अभी भी राहत कार्य जारी है।

रात 8.30 हुआ हादसा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात 8.30 बजे यह हादसा हुआ। मां दुर्गा विसर्जन करने गए कई लोग माल नदी में बाढ़ में बढ़ गए। कोई निकलने का प्रयास करता उसके पहले नहीं की धारा इतनी तेज थी कि एक पल में सब नदी में समा गए। नदी में बचाओ बचाओ की चीख पुकार मच गई।कितने लोग डूबे थे अभी तक यह पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वहां 50 से अधिक लोग थे। मरने वालों में चार महिलाएं शामिल हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री
माल नदी में विसर्जन के दौरान होने वाली दुर्घटना पर पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के राज्य मंत्री बुलु चिक बारिक पहुंचे। वह माल विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं। उन्होंने राहत कार्य कर रही टीम के लोगों से बातचीत की। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग अभी भी लापता हैं। मंत्री ने कहा कि तेज धारा में कुछ समझ में आने से पहले ही कई लोग बह गए मंत्री ने यह भी कहा कि घटना के वक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे कितने लोग लापता हैं यह भी नहीं पता चल पा रहा है।

स्थानीय लोगों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
इस घटना के बाद बचाव कार्य के दौरान लोगों को निकालने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां कुछ लोंगों को मृत घोषित कर दिया गया। इसे लेकर स्थानीय निवासियों ने माल अस्पताल में भी तोड़फोड़ भी। बाद में भारी पुलिस बल ने जाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

सुवेंदू ने किया ट्वीट
विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द बचाव कार्य करने का भी अनुरोध किया। आपको बता दें कि हाल ही में कानपुर में भी ट्रैक्टर की टाली पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई थी।

Latest articles

भेल में 17 सितम्बर को मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, प्रवेश के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

भेल भोपाल।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल में आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा...

भेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिल्ली में कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं ऐबू यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक

भेल भोपाल।बीएचईल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु (दिल्ली एनसीआर)...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

More like this

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...

बड़वाह के मुराल्ला में गश खाकर गिरा अधेड़, मौत—महिलाएं बोलीं- 10 रुपए में बिक रही शराब, स्कूली बच्चे भी पीने लगे

बड़वाह।बड़वाह के समीप ग्राम मुराल्ला में राह चलता अधेड़ हरिजन मोहल्ले में गश खाकर...