10.1 C
London
Saturday, December 6, 2025
HomeUncategorizedअमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाए, अब...

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाए, अब इतने रुपये महंगा, पूरी डिटेल

Published on

नई दिल्ली

आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ गया है। आज यानी शनिवार की सुबह जब लोग अमूल का दूध खरीदने पहुंचे तो उन्हें दूध दो रुपये महंगा मिला। अब मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। इस बारे में मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया, “हम सिर्फ फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा रहे हैं। नई कीमतें 16 अक्टूबर 2022 से लागू होंगी।” फेस्टिव सीजन में दूध महंगा होने से लोगों के बजट पर काफी असर पड़ेगा। पहले अमूल और अब मदर डेयरी की ओर से दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

इन कंपनियों ने बढ़ाए हैं दाम
इस हफ्ते दो कंपनियों ने दूध के दाम में इजाफा किया था। इस सप्ताह 11 अक्टूबर को मेधा और सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इन दोनों ही कंपनियों का दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

पहले महंगे चारे का दिया गया था हवाला
अमूल ने पिछली बार जब दाम बढ़ाए थे, तो लागत में बढ़ोतरी का हवाला दिया था। गौरतलब है कि चारे की महंगाई दर अभी भी रेकॉर्ड स्तर के करीब बनी हुई है। शुक्रवार को जारी हुए थोक महंगाई के आंकड़ों से यह बात पता चलती है। थोक महंगाई दर के आंकड़ों के अनुसार, चारे की महंगाई दर 25 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। चारा महंगा होने से दूध उत्पादन की लागत बढ़ रही है और पशुपालकों का मुनाफा घट रहा है।

अगस्त में भी बढ़ाए गए थे रेट
बता दें कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड अमूल ब्रैंड नेम के साथ अपने डेयरी प्रोडक्ट्स बेचता है। लोकप्रिय मिल्क ब्रैंड अमूल और मदर डेयरी ने इससे पहले अगस्त में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए कीमतों में यह इजाफा किया गया था। इससे पहले मार्च में दूध की कीमतें बढ़ी थीं। आज फिर से कीमतों में इजाफा हुआ है। दूध का भारतीय परिवारों में काफी अधिक उपयोग होता है। इसलिए कीमतों में यह बढ़ोतरी लोगों के बजट को प्रभावित करेगी।

दूसरी कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दाम
आज सुबह जब लोग दूध लेने के लिए निकले तो एक किलो अमूल दूध के पैकेट पर 61 रुपये की जगह 63 रुपये लिखा देखकर चौंक गए। अमूल ने फुल क्रीम दूध के दाम (Amul Full Cream Milk Price) 61 रुपये से बढ़ाकर 63 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं। हालांकि, दूध के दाम बढ़ने पर कंपनी की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अमूल और मदर डेयरी के बाद अब इस फेस्टिव सीजन में दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।

Latest articles

भेल इंटक नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की पुण्यतिथि आज

भेल भोपाल ।भेल इंटक के वरिष्ठ नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार...

स्व. त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर कस्तूरबा अस्पताल में व्हीलचेयर की डोनेट,किया फल वितरण

भेल भोपाल ।मजदूरो के पुरोधा श्रमिको के  आर्थिक क्रांति के लिए सदैव संघर्ष करने...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

More like this

सर्विस सेंटर के एडवाइजर को पुलिस ने पीटा

भोपाल ।भोपाल क्षेत्र के श्यामला हिल्स इलाके में एक प्रसंग में पुलिसकर्मियों द्वारा सर्विस...

बाइक सवार चचेरे भाइयों सहित तीन को मारी टक्कर, एक की मौत

भोपाल ।पुराने शहर के खलता मंदिर थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 8 बजे...

जम्मू-कश्मीर में 131 आतंकी सक्रिय, पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या में भारी उछाल! खुफिया रिपोर्ट में खुलासा

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है. नवीनतम खुफिया रिपोर्ट...