12.5 C
London
Thursday, October 23, 2025
HomeUncategorizedगर्दन में लगी चोट, 'झलक दिखला जा 10' में रुबीना दिलैक कैसे...

गर्दन में लगी चोट, ‘झलक दिखला जा 10’ में रुबीना दिलैक कैसे करेंगी परफॉर्म? फैन्स हुए परेशान

Published on

डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में रुबीना दिलैक हर वीकेंड अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ फैन्स के सामने होती हैं. इस बार भी ऐसा ही कुछ होने ही वाला था लेकिन इस बीच एक्ट्रेस संग रिहर्सल करते हुए हादसा हो गया. पार्टनर और कोरियोग्राफर सनम जौहर संग रुबीना दिलैक प्रैक्टिस कर रही थीं. उस दौरान उनकी गर्दन में चोट आ जाती है. ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रहीं रुबीना दिलैक ने इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि आखिर उनकी गर्दन में चोट आई कैसे.

इसके साथ ही रुबीना दिलैक ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी गर्दन पर बैंडेज लगी नजर आ रही है. गर्दन से लेकर कंधे तक पट्टी लगी हुई नजर आ रही है. रुबीना दिलैक ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि सनम जौहर सामने की ओर से भागते हुए आते हैं और रुबीना दिलैक के सिर के ऊपर से जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह पूरा कूद नहीं पाते हैं. ऐसे में रुबीना दिलैक की गर्दन में चोट लग जाती है.

यह सीन परफॉर्मेंस का एक हिस्सा होता है. फोटो और वीडियो शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने कैप्शन में लिखा है कि कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती हैं. आप उन्हें कंट्रोल नहीं कर सकते हैं.

‘बिग बॉस 14’ फेम रुबीना दिलैक की इस पोस्ट पर जान कुमार सानू ने कॉमेंट कर लिखा है कि रुबीना, तुम जल्दी से ठीक हो जाओ. हम सभी तुम्हारी परफॉर्मेंस देखने के लिए बेताब हैं. एक्ट्रेस अनेरी विजान ने लिखा कि रुबी, जल्दी ठीक हो जाओ. ‘झलक दिखला जा 10’ की कंटेस्टेंट निया शर्मा ने भी रुबीना दिलैक के जल्द ठीक होने की कामना की है. दोस्त सृष्टि ने कॉमेंट कर लिखा है कि अरे ये क्या हुआ?

इससे पहले भी रुबीना दिलैक ने एक वीडियो फैन्स संग शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह कैसे इंजर्ड होते-होते बची हैं. रियलिटी शो के लिए रुबीना दिलैक एरियल स्टंट प्रैक्टिस कर रही होती हैं, जिसमें उन्हें चोट लगने ही वाली होती है, लेकिन लगती नहीं है. स्लाइड करते हुए वह सिर के बल गिरते-गिरते बचती हैं. उनके कोरियोग्राफर सनम जौहर रुबीना दिलैक को बचा लेते हैं. रुबीना दिलैक ने इस दौरान का भी वीडियो शेयर कर लिखा था कि मैं बस बच गई, वरना बहुत गंदी चोट लगती मुझे.

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

पाठक बनें बीएचईएल के डायरेक्टर अनुसंधान एवं विकास

नई दिल्ली ।भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 मासूम बच्चों की मौतों को लेकर सरकार पर किया तीखा प्रहार

दिल्ली।बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ...

भूटान भारत साहित्य महोत्सव में राजधानी भोपाल के कवि सुरेश सोनपुरे “अजनबी” सम्मानित

भेल भोपाल।भूटान की राजधानी थिम्फू में पोयट्री क्लब भूटान एवम् क्रांति धरा साहित्य अकादमी...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...