8.7 C
London
Wednesday, January 21, 2026
HomeUncategorizedगर्दन में लगी चोट, 'झलक दिखला जा 10' में रुबीना दिलैक कैसे...

गर्दन में लगी चोट, ‘झलक दिखला जा 10’ में रुबीना दिलैक कैसे करेंगी परफॉर्म? फैन्स हुए परेशान

Published on

डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में रुबीना दिलैक हर वीकेंड अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ फैन्स के सामने होती हैं. इस बार भी ऐसा ही कुछ होने ही वाला था लेकिन इस बीच एक्ट्रेस संग रिहर्सल करते हुए हादसा हो गया. पार्टनर और कोरियोग्राफर सनम जौहर संग रुबीना दिलैक प्रैक्टिस कर रही थीं. उस दौरान उनकी गर्दन में चोट आ जाती है. ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रहीं रुबीना दिलैक ने इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि आखिर उनकी गर्दन में चोट आई कैसे.

इसके साथ ही रुबीना दिलैक ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी गर्दन पर बैंडेज लगी नजर आ रही है. गर्दन से लेकर कंधे तक पट्टी लगी हुई नजर आ रही है. रुबीना दिलैक ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि सनम जौहर सामने की ओर से भागते हुए आते हैं और रुबीना दिलैक के सिर के ऊपर से जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह पूरा कूद नहीं पाते हैं. ऐसे में रुबीना दिलैक की गर्दन में चोट लग जाती है.

यह सीन परफॉर्मेंस का एक हिस्सा होता है. फोटो और वीडियो शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने कैप्शन में लिखा है कि कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती हैं. आप उन्हें कंट्रोल नहीं कर सकते हैं.

‘बिग बॉस 14’ फेम रुबीना दिलैक की इस पोस्ट पर जान कुमार सानू ने कॉमेंट कर लिखा है कि रुबीना, तुम जल्दी से ठीक हो जाओ. हम सभी तुम्हारी परफॉर्मेंस देखने के लिए बेताब हैं. एक्ट्रेस अनेरी विजान ने लिखा कि रुबी, जल्दी ठीक हो जाओ. ‘झलक दिखला जा 10’ की कंटेस्टेंट निया शर्मा ने भी रुबीना दिलैक के जल्द ठीक होने की कामना की है. दोस्त सृष्टि ने कॉमेंट कर लिखा है कि अरे ये क्या हुआ?

इससे पहले भी रुबीना दिलैक ने एक वीडियो फैन्स संग शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह कैसे इंजर्ड होते-होते बची हैं. रियलिटी शो के लिए रुबीना दिलैक एरियल स्टंट प्रैक्टिस कर रही होती हैं, जिसमें उन्हें चोट लगने ही वाली होती है, लेकिन लगती नहीं है. स्लाइड करते हुए वह सिर के बल गिरते-गिरते बचती हैं. उनके कोरियोग्राफर सनम जौहर रुबीना दिलैक को बचा लेते हैं. रुबीना दिलैक ने इस दौरान का भी वीडियो शेयर कर लिखा था कि मैं बस बच गई, वरना बहुत गंदी चोट लगती मुझे.

Latest articles

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध व्यापार में पकड़ा गया सरकारी चावल

भोपाल।राजधानी भोपाल में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आटा चक्की से...

भोपाल में चाकूबाजी की आधा दर्जन घटनाएं

भोपाल।राजधानी में अब छोटी-छोटी बातों और विवादों को लेकर चाकूबाजी, तलवार और चाकू चलने...

राजधानी में दुष्कर्म के दो मामले दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल।राजधानी में 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए...

More like this

ब्रिज के नीचे कार में बैठकर बना रहे थे डकैती की योजना, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।कोहेफिजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना...

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत31 मार्च तक सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक छूट

भोपाल।मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते...

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...