13.7 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयजनरल मुनीर के खिलाफ 'लक्ष्‍मण रेखा' पार न करें इमरान खान, पाकिस्‍तानी...

जनरल मुनीर के खिलाफ ‘लक्ष्‍मण रेखा’ पार न करें इमरान खान, पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति ने दी चेतावनी

Published on

इस्‍लामाबाद

पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी ने सेना के नए चीफ जनरल असीम मुनीर को लेकर इमरान खान को कड़ी चेतावनी दी है। अल्‍वी ने कहा कि इमरान खान पीटीआई के नेताओं और सोशल मीडिया टीम को सख्‍त न‍िर्देश दें कि वे जनरल असीम मुनीर के खिलाफ कोई भी नकारात्‍मक टिप्‍पणी नहीं करें। पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति ने कहा कि नया निजाम सेना के सम्‍मान को ‘लक्ष्‍मण रेखा’ की तरह से मानता है और उसे पार नहीं किया जाना चाहिए। अल्‍वी की यह चेतावनी इसलिए अहम है कि वह इमरान खान के बेहद करीबी हैं और जनरल मुनीर से उनकी मुलाकात भी हुई है।

द न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पीटीआई के एक सूत्र ने वाट्सएप संदेश को दिखाते यह जानकारी दी। पीटीआई के प्रमुख नेता फवाद चौधरी से जब अल्‍वी के संदेश के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति और इमरान खान दोनों ही स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि सेना और जनरल मुनीर के खिलाफ हमला नहीं किया जाएगा। चौधरी ने कहा, ‘सेना के साथ निरंतर लड़ाई नहीं हो सकती है।’ उन्‍होंने आशा जताई कि नए सेना प्रमुख नई नीतियां लेकर आएंगे और हमें उम्‍मीद है कि वे जनरल रिटायर बाजवा की कथित पीटीआई विरोधी नीतियों को नहीं दोहराएंगे।

जनरल मुनीर के साथ रिश्‍ते सुधार रहे इमरान खान
पीटीआई संसदीय पार्टी वाट्सऐप ग्रुप पर इमरान खान के संदेश को दिया गया है। इसमें कहा गया है, ‘चेयरमैन इमरान खान ने सभी सोशल मीडिया को निर्देश दिया है कि वे नए आर्मी चीफ के बारे में कोई भी टिप्‍पणी किसी भी मंच पर नहीं करें। इसका बहुत कड़ाई के साथ पालन किया जाना है।’ जिस व्‍यक्ति ने यह संदेश ग्रुप पर शेयर किया है, उसने कहा कि इमरान खान के इस संदेश को सभी को बता दिया जाए। इमरान खान ने सभी सोशल मीडिया मैनेजर्स से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि नए आर्मी चीफ के बारे में कोई भी आलोचना नहीं की जाए।

रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान के इन निर्देशों से साफ है कि वह जनरल मुनीर और पाकिस्‍तानी सेना के साथ अपने रिश्‍ते को फिर से मजबूत करना चाहते हैं। पीटीआई ने जहां बाजवा के जाते ही अपने रुख में बदलाव कर लिया है, वहीं इमरान खान अभी हाल तक खुफिया एजेंसी आईएसआई के वरिष्‍ठ अधिकारी पर निशाना साधते रहे हैं। इमरान खान ने एक बार फिर से आईएसआई के एक वरिष्‍ठ अधिकारी को ‘डर्टी हैरी’ करार दिया। उन्‍होंने सीनेटर आजम स्‍वाती के मामले को भी नए आर्मी चीफ से उठाया है।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

Trump Tariffs:अमेरिका ने भारत पर 100% टैरिफ लगाने की अपील की: ट्रम्प ने G-7 देशों को रूस पर दबाव बनाने के लिए कहा

Trump Tariffs:एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बता रहे...

ट्रम्प ने कई धातुओं और दवाओं पर टैरिफ हटाया: भारत सहित अन्य देशों को मिलेगा फायदा

ट्रम्प ने कई धातुओं और दवाओं पर टैरिफ हटाया: भारत सहित अन्य देशों को...