आसनसोल में सुवेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़, 3 की मौत, 5 गंभीर

आसनसोल

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक शुभेंदु जब प्रोग्राम में पहुंचे तो उसके बाद वहां मची भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई। भगदड़ की घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी विधायक जितेंद्र तिवारी ने किया था। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ मची। इसका कारण कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ होना था। कार्यक्रम दक्षिणी बर्धमान के आसनसोल में बुधवार शाम आयोजित किया गया था। बीजेपी विधायक जितेंद्र तिवारी इसके आयोजक थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोग्राम में पहले से ही भीड़ ज्यादा थी। शुभेंदु के पहुंचने के बाद ही कंबल बांटे जाने वाले थे। वो वहां पहुंचे तो लोग उमड़ पड़े। इस दौरान धक्का मुक्की होने के बाद भगदड़ मची और इसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई। मामले का पता चलने पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस का कहना है कि सारे मामले की जांच करके पता लगाया जा रहा है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now

Latest Stories