17.1 C
London
Thursday, November 13, 2025
Homeभोपालप्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति का वार्षिक सम्मेलन संपन्न

प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति का वार्षिक सम्मेलन संपन्न

Published on

भोपाल

प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति के वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत भगवान परशुराम एवं दण्डी स्वामी सहजानंद सरस्वती की पूजा अर्चना तथा समाज के दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना के साथ हुई । सभा की शुरूआत में संस्थापक श्री रामायण सिंह ने समाज के समक्ष समिति के वर्तमान उद्देश्यों एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला । तत्पश्चात अध्यक्ष अखिलेश्वर राय ने स्वागत भाषण दिया । महासचिव मुकेश पाण्डेय एवं संगठन सचिव टिंकेश राज ने अपने अपने विचार रखे तथा कोषाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया ।

Trulli

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए समिति के सचिव एवं मीडिया प्रभारी ने उपस्थित जन समुदाय से वृक्षारोपण का संकल्प लेने तथा हर घर तुलसी घर घर तुलसी अभियान, हरा भरा भोपाल , दहेज प्रथा का उन्मूलन तथा मृत्यु भोज के खिलाफ जन जागरण की अपील की। उन्होनें बताया कि भूमिहार ब्राह्मण समुदाय हमेशा से बौद्धिक रूप से संपन्न समाज रहा है और देशा की प्रगति मे सक्रिय सहयोग करता रहा है ।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभात कुमार सिन्हा , संजय कुमार,अवधेश सिंह, अरूण सिंह श्रीमती चंदा सिंह,अभय शर्मा, श्रीमती सीमा शर्मा, डॉ. अतुल सिंह,के द्वारा समाज के अति वरिष्ठ अभिभावक गण विद्या सागर सिंह, विद्या नंद सिंह एवं बीएन सिन्हा का सपत्नीक विशिष्ट सम्मान किया तत्पश्चात वरिष्ठ जन का सम्मान समिति के उपाध्यक्ष मंडल द्वारा किया गया ।

उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा मेधावी छात्र- छात्राओं एवं कार्यक्रम स्थल पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । गायक राकेश पाठक की टीम द्वारा सुमधुर भजन श्रृंखला की प्रस्तुती के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया गया । धन्यवाद ज्ञापन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह द्वारा किया गया ।

Latest articles

कर्मचारियों की ज्वलंत मांगो को लेकर भेल इंटक की हुंकार फाउंड्री गेट पर प्रदर्शन आज

भेल भोपाल ।हैवी ईलेक्ट्रिकल्स मज़दूर ट्रेड यूनियन इंटक बीएचईएल भोपाल 21 नवम्बर 2025 को...

Colon Cancer: पुरानी कब्ज आंतों में क्या करती है? आचार्य मनीष ने बताए इस गंभीर बीमारी के शुरुआती संकेत!

Colon Cancer: कब्ज (Constipation) एक आम समस्या है, लेकिन अगर यह लगातार बनी रहे...

More like this

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...