5.3 C
London
Sunday, October 26, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयचीन में शी जिनपिंग पर नहीं रहा अधिकारियों को भरोसा, कोरोना से...

चीन में शी जिनपिंग पर नहीं रहा अधिकारियों को भरोसा, कोरोना से होती मौतों ने खोली राष्‍ट्रपति की पोल

Published on

बीजिंग

31 दिसंबर 2022 को चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने नए साल के मौके पर देश की जनता को संबोधित किया। जिनपिंग ने कहा कि उनका देश सही इतिहास की तरफ है। वह इतिहास का दावा कर रहे थे लेकिन विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे थे कि जिस तरह से जिनपिंग ने अपनी आक्रामक कोविड रणनीति पर यू-टर्न लिया है, उसने साल 2023 की शुरुआत में ही राष्‍ट्रपति को अप्रभावी कर दिया है। विशेषज्ञों की मानें तो चीन को जीरो कोविड नीति की असफलता की वजह से आर्थिक और इंसानी कीमत अदा करनी पड़ रही है। राष्‍ट्रपति जिनपिंग को इस असफलता का दोष किस पर डाला जाए, इस सवाल का समाधान तलाशने में खासी दिक्‍कतें हो सकती हैं। चीन की सरकार ने भले ही जनता के गुस्‍से को दबा दिया हो लेकिन राष्‍ट्रपति जिनपिंग की मुश्किलें कम नहीं होने वाली हैं।

कोविड नीति बनी सिरदर्द
पहले जीरो कोविड नीति और फिर इस नीति को खत्‍म करने की वजह से राष्‍ट्रपति जिनपिंग को काफी दिक्‍कतें हो रही हैं। आधिकारिक तौर पर तो चीन में कोविड से सिर्फ 5200 से कुछ ज्‍यादा ही मौतें हुई हैं। लेकिन यह आंकड़ें गलत हैं। सरकार की तरफ से जो बताया जा रहा है, हकीकत उससे कहीं ज्‍यादा डराने वाली है।

अस्‍तपाल में इमरजेंसी वॉर्ड ओवरफ्लो हैं और मरीजों को कहीं जगह नहीं मिल रही है। मेडिकल सप्‍लाई भी बहुत कम हैं, मेडिकल स्‍टोर्स पर दवाईयां नहीं मिल रही हैं। बेसिक पेनकिलर्स तक गायब हैं। पुलिस को शवदाह गृह के बाहर गश्‍त करनी पड़ रही हैं। राजधानी बीजिंग में एक शवदाह गृह के बाहर इतनी भीड़ थी कि लोगों के बीच हाथापाई हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने गश्‍त का फैसला किया।

जिनपिंग बोले-जनता सबसे पहले
कोविड के लगातार बढ़ते केसेज के बीच ही पहली बार जनता को संबेधित किया। तीन हफ्ते पहले ही चीन की सरकार ने कोविड नीति बदली थी। इसके बाद से ही केसेज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिनपिंग ने अपने पहले संबोधन में कहा कि चीन की सरकार और कम्‍य‍ुनिस्‍ट पार्टी ने देश की जनता को पहले रखा है और हमेशा ऐसा ही करती आई है।

कई लोगों को शायद जिनपिंग का यह दावा अखर सकता है। ऐसे लोग जो अपने करीबियों के लिए जरूरी दवाईयां तलाश रहे हैं, उन्‍हें जिनपिंग की यह बात चुभ सकती है। लोग यह सवाल करने लगे हैं कि तीन साल तक जीरो कोविड नीति लागू थी और इतने भारी प्रतिबंधों के बाद भी महामारी से निबटने की कोई तैयारी नहीं थी। बिना किसी तैयारी के ही प्रतिबंध हटा दिए गए।

जिनपिंग पर भरोसा खत्‍म
विशेषज्ञों की मानें तो शायद चीनी अथॉरिटीज और जिनपिंग खुद दीवार के उस तरफ नहीं देखना चाहते हैं लेकिन नुकसान हो चुका है। अमेरिका-चीन के रिश्‍तों से जुड़े न्‍यूयॉर्क स्थित एशिया सोसायटी में यूएस-चाइना रिलेशंस के डायरेक्‍टर ओरविले स्‍केहल की मानें तो महामारी के लिए कम्‍युनिस्‍ट पार्टी का जो रवैया है वह अब पूरी तरह से पलट गया है।

जीरो कोविड नीति की वजह से हुए विद्रोह ने सिर्फ शी जिनपिंग की अक्षमता को हवा दी है। जिनपिंग अभी चीन में हो रही आलोचना से अछूते हैं। उन्‍हें कुछ पता नहीं लग पा रहा है लेकिन चीनी नाग‍रिकों की मानें तो जिनपिंग की नीतियां जिस तरह से असफल हुई हैं उससे हर चीनी नागरिक और अधिकारी परेशान हैं। चीनी राष्‍ट्रपति पर अब उनकी ही जनता का भरोसा खत्‍म हो रहा है।

चुकानी होगी बड़ी कीमत
कोविड नीति को खत्‍म करने और को सबकुछ खोल देने की बड़ी आर्थिक कीमत चीन को अदा करनी पड़ सकती है। कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि चीन के अमीर और एलीट क्‍लास के लोग अपने पैसे को बाहर लेकर जा सकते हैं और साथ ही साथ वो देश भी छोड़कर जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर चीन की तेजी से गिरती अर्थव्यवस्था पर और दबाव और बढ़ जाएगा और यह बिखर सकती है।

Latest articles

भेल में ऑल इंडिया बीएचईएल इंटर यूनिट शूटिंग बॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता शुरू— हरिद्वार, झांसी, भोपाल, हैदराबाद, बेंगलुरु, त्रिची, रानीपेट, थिरुमयम सहित 8 टीमें ले...

भोपाल।बीएचईएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ऑल इंडिया बीएचईएल इंटर यूनिट शूटिंग बॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता शनिवारक...

ईसागढ़ अशोकनगर : बस में लगी आग

ईसागढ़/अशोकनगर। शनिवार को अशोकनगर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र में एक यात्री बस में अचानक...

सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, नई दिल्ली में भव्य स्मृति समारोह

नई दिल्ली l केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान...

रोहित शर्मा की शतकीय पारी से भारत की जीत

नई दिल्ली।रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...