14.3 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यछल-छद्म से धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं... कन्वर्जन पर कड़े बोल, 'भारतीय मुस्लिमों' को...

छल-छद्म से धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं… कन्वर्जन पर कड़े बोल, ‘भारतीय मुस्लिमों’ को भी योगी ने दे डाली नसीहत!

Published on

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी उपासना विधि चुनने का अधिकार है लेकिन किसी को भी छल-छद्म से या फिर लोभ-लालच देकर धर्मांतरण कराने का अधिकार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि रिलिजियस डेमोग्राफी की वजह से देश का बंटवारा हुआ। उन्होंने आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान का हवाला देते हुए इशारों में कहा कि भारतीय होने के लिए भारत के दृष्टिकोण को अपनाना होगा।

न्यूज-18 को दिए अपने इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ से सवाल किया गया था कि मोहन भागवत ने कहा है कि भारत में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है लेकिन उन्हें अपना ऐटिट्यूड बदलना होगा। हम बड़े हैं या हम राजा थे या हम राजा बनेंगे.. जैसी धारणा बदलने की जरूरत है। इस पर वह क्या कहेंगे? योगी आदित्यनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि सरसंघचालक मोहन भागवत ने जो बात कही है, वह एकदम सही परिप्रेक्ष्य में कही है। हमें तो भारतीय दृष्टिकोण अपनाना होगा। अगर हम भारतीय हैं तो जाति-मजहब से ऊपर उठकर अपने को भारतीय मानना होगा। भारत का दृष्टिकोण यही है- ये मेरा है, ये पराया है, ये तो छोटी बुद्धि के लोग करते हैं। विराट सोच वालों के लिए तो पूरी पृथ्वी ही परिवार है।

प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘हर व्यक्ति को अपने अनुसार अपनी उपासना विधि चुनने का अधिकार है। इसमें किसी प्रकार का कोई बंधन भी नहीं है। लेकिन लोभ से, लालच से, छल-छद्म से यह करने का अधिकार किसी को नहीं है। दूसरी बात, रिलीजियस डेमोग्राफी एक सच्चाई है। इसे भी हमें स्वीकार करना होगा। अगर यह सच्चाई नहीं होती तो 1947 में देश का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन भी नहीं होता।

डेमोग्राफी में असंतुलन को कैसे कम करेंगे.. के सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अवैध धर्मांतरण को लेकर हमारे यहां ऑलरेडी ऐक्ट बन चुका है। हम साल 2020 में ऐक्ट बना चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार उसे लागू भी कर चुकी है। उसी में दोषियों को सजा भी हो रही है। उन्होंने कहा कि हम पहले से सतर्क होकर कानून बना चुके हैं और उसे लागू भी कर चुके हैं। मुसलमानों को बीजेपी से जोड़ने के सवाल पर योगी ने कहा कि किसी को जोड़ने के लिए व्यक्ति, जाति, मत और मजहब नहीं बल्कि शासन की योजनाओं के माध्यम से उनके साथ सीधे संवाद का कार्यक्रम किया जा रहा है।

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी हुई है। पर्व और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा रहे हैं लेकिन हिंदू के त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा रहे हैं तो मुसलमानों के भी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं। अगर हिंदू बेटी सुरक्षित है, तो मुस्लिम बेटी भी सुरक्षित है। उनको एहसास हो रहा है कि सुरक्षा और सुशासन का लाभ आगे कैसे मिल सकता है? यह जोड़ने का सबसे अच्छा माध्यम है।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...